इंडियन ऑयल की गैस एजेंसी से बंदूक की नोक पर एक दर्जन बदमाशों ने एक सौ पचास गैस सिलेंडर लूट लिए और अपने साथ लाये वाहन पर लेकर भाग गए. (एनडीटीवी के पीयूष आचार्य की रिपोर्ट)
उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गैस सिलेंडर की चोरी का हैरतअंगेज़ मामला सामने आया है. यहां एक दो नहीं बल्कि डेढ़ सौ गैस सिलेंडर की चोरी से हर कोई हैरान है. दरअसल, इंडियन ऑयल की गैस एजेंसी से बंदूक की नोक पर एक दर्जन बदमाशों ने एक सौ पचास गैस सिलेंडर लूट लिए और अपने साथ लाये वाहन पर लेकर भाग गए. ये चोरी वाराणसी के सीमावर्ती कछवा रोड स्थित छतेरी मानापुर गांव की तिवारी गैस एजेंसी में रात को हुई.
एक दिसंबर की रात को गैस एजेंसी में एक दर्जन बदमाश पहुंचे. जहां उन्होंने वहां के पहले गार्ड क़ो धमका कर मुख्य द्वार खुलवाया. इसके बाद गार्ड को पेड़ में बांधकर पीटा. फिर एजेंसी के गोदाम मे रखे गए गैस के भरे हुए एक सौ पचास सिलेंडर लूट कर अपने चार पहिये वाहन में लाद कर भाग गए. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अभी तक अपराधियों का कोई पता नहीं चला है.
NDTV India – Latest
More Stories
रजत दलाल को भारी पड़ा एल्विश यादव का भाईचारा, आखिरी मौके पर बिगाड़ा बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट का गेम
अतुल सुभाष की मां को SC से झटका, नहीं मिली पोते की कस्टडी, मां के पास ही रहेगा बच्चा
मात्र दो महीने पहले हुई थी शादी अब महाकुंभ में बनी महामंडलेश्वर, पढ़ें कौन हैं 25 साल की ममता वशिष्ठ