छत्तीसगढ़ के एक डीजे वाले ने विदेशी गाने को ऐसा ट्विस्ट किया कि सुनकर सोशल मीडिया की पब्लिक दीवानी हो गई. वीडियो इतना जोरदार है कि खुद “मैजेंटा रिद्म” ट्रैक सॉन्ग के निर्माता डीजे स्नेक भी इस वीडियो पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए.
Chhattisgarh Dj Gave Desi Twist To Magenta Riddim: इंटरनेट पर इन दिनों छत्तीसगढ़ के एक डीजे का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे सुनकर आप भी थिरकने को मजबूर हो जाएंगे. आपने आज तक शादी ब्याह में बजने वाले कई डीजे सुने होंगे, कुछ डीजे कान फाड़ने वाले होते हैं, तो कुछ दिल को खोलकर डांस करने को मजबूर कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसे ही डीजे ने विदेशी गाने को देसी ट्विस्ट कर के जबरदस्त तड़का लगाया कि सोशल मीडिया की पब्लिक तक उनके इस भयंकर अंदाज की कायल हो गई है. खास बात ये है कि, लोगों के साथ-साथ फेमस म्यूजिक कंपोजर डीजे स्नेक भी इनके इस अंदाज पर दिल हार बैठे हैं. यकीन ना हो तो खुद ही देख लीजिए.
छत्तीसगढ़िया DJ वाले ने दिखाई भयंकर कलाकारी (Chhattisgarh DJ Viral Video)
वायरल हो रहे इस कमाल के वीडियो में ट्रक के ऊपर डीजे का सेटअप लगाकर…डीजे बजाने वालों को बेहद मस्ती के साथ विदेशी गाने में देसी तड़का लगाते देखा जा सकता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे छत्तीसगढ़ के एक डीजे ने फेमस म्यूजिशियन DJ Snake (डीजे स्नेक) के मैजेंटा रिडिम (Magenta Riddim) गाने को देसी ट्विस्ट देकर और भी ज्यादा जोरदार बना दिया, जिस पर पब्लिक ऐसी थिरकी की रुकने का नाम ही नहीं लिया. वीडियो में डांस करते लोगों का जोश देखकर ही समझा जा सकता है कि, आखिर डीजे स्नेक क्यों इस डीजे वाले के फैन हो गए हैं. डीजे स्नेक ने इस वायरल वीडियो पर कमेंट करते हुए देसी डीजे की तारीफों के पुल तक बांध दिए हैं.
यहां देखें वीडियो
फेमस म्यूजिशियन DJ Snake ने बांधे तारीफों के पुल (Chhattisgarh DJ Impress Dj Snake Video)
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में डीजे की म्यूजिक पर सड़क पर खड़े लोगों को थिरकते हुए भी देखा जा सकता है. वीडियो इतना जोरदार है कि खुद “मैजेंटा रिद्म” ट्रैक सॉन्ग के निर्माता डीजे स्नेक भी इस वीडियो पर कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले का है. इंस्टाग्राम पर इस Reel को @ankitdjdhumal नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर यूजर ने पोस्ट करते हुए लिखा ‘पूरी भीड़ गोबरा नवापारा.’ इस Reel को 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, भाई उन्हें चपरी कहने से पहले टॉप कमेंट पर ध्यान दें. दूसरे यूजर ने लिखा, डीजे स्नेक द्वारा टिप्पणी किए जाने से पहले यह एक सामान्य रील थी, तीसरे यूजर ने लिखा, ये सच में फायर है.
ये भी देखेंः-ट्रक के पीछे लिखी मजेदार चेतावनी
NDTV India – Latest