विवियन डीसेना ने Bigg Boss 18 के टास्क के दौरान दिखाया ऐसा एक्शन अवतार, गदर के सनी देओल भी हो जाएंगे फेल​

 बिग बॉस 18 का एक प्रोमो रिलीज हुआ है. इसमें विवियन डीसेना का ऐसा अवतार देखा जा सकता है, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है. यही नहीं, बिग बॉस 18 के फेमस कंटेस्टेंट विवियन डीसेना का यह एक्शन अंदाज देखकर आप भी कहेंगे कि इनके आगे तो सनी देओल भी फेल है.

बिग बॉस 18 का एक प्रोमो रिलीज हुआ है. इसमें विवियन डीसेना का ऐसा अवतार देखा जा सकता है, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया है. यही नहीं, बिग बॉस 18 के फेमस कंटेस्टेंट विवियन डीसेना का यह एक्शन अंदाज देखकर आप भी कहेंगे कि इनके आगे तो सनी देओल भी फेल है. इस वीडियो को कलर्स चैनल पर शेयर किया गया है. इसमें देखा जा सकता है कि टाइम गॉड के टास्क के दौरान विवियन डीसेना और अविनाश मिश्रा के बीच बात होती है और उसके बाद जो होता है, वो वीडियो में देखकर आपको भी सनी पाजी की याद आ जाएगी.

बिग बॉस 18 इस प्रोमो में देखा जा सकता हैक यह टास्क टाइम गॉड के लिए है. ऐसे में दो टीमें हैं, और दोनों आपस में जूझती हैं. बिग बॉस में टास्क हो और पंगा ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. ऐसे ही इस वीडियो में नजर आता है. अविनाश के साथ स्ट्रेटेजी बनाने के बाद विवियन डीसेना रजत दलाल और करणवीर मेहरा को धक्का देकर जमीन पर गिरा देता है. इस तरह घर में पूरा माहौल हंगामाखेज हो जाता है.  

बिग बॉस 18: विवियन डीसेना का एक्शन अवतार

बिग बॉस 18 के इस प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स चैनल ने लिखआ है, ‘टाइम गॉड की पावर्स के लिए घरवाले हुए डिवाइड, पर समय होगा किसकी साइड? देखिए बिग बॉस 18.’ ये वीडियो काफी मजेदार है.

 NDTV India – Latest 

Related Post