January 23, 2025
वोटिंग प्रतिशत बयां कर रहा बहुत कुछ, हरियाणा में सुबह 9 बजे तक 9.53% मतदान

वोटिंग प्रतिशत बयां कर रहा बहुत कुछ, हरियाणा में सुबह 9 बजे तक 9.53% मतदान​

Haryana Election 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग हो रही है. इस बार मतदाता किसे चुनने जा रहे हैं, इसका अंदाजा वोटिंग प्रतिशत से लगाया जा सकता है. साल 2019 में 90 सीटों पर अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए 65.57 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी.

Haryana Election 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीट के लिए आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग हो रही है. इस बार मतदाता किसे चुनने जा रहे हैं, इसका अंदाजा वोटिंग प्रतिशत से लगाया जा सकता है. साल 2019 में 90 सीटों पर अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए 65.57 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी.

हरियाणा में 90 सीटों पर आज हो रहे विधानसभा चुनाव का प्रतिशत यह तय कर देगा कि वोटरों का रुख किस पार्टी की ओर ज्‍यादा है. हरियाणा में शुरुआती 2 घंटों यानि सुबह 9 बजे तक 9.53% वोटिंग हुई है. साल 2019 में 65.57 फीसदी वोटिंग हुई थी और बीजेपी ने फिर सत्‍ता हासिल की थी. हालांकि, हरियाणा में इस बार बीजेपी की राह आसान नहीं है. बीजेपी यहां लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद में जुटी हुई है. कुल 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज वोटिंग मशीनों में कैद हो जाएगा.

Haryana Elections: 9 बजे तक कहां कितनी वोटिंग

हरियाणा में सबसे ज्‍यादा वोटिंग जींद जिले में देखने को मिल रही है. यहां सबुह 9 बजे तक तक 12.71 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं, सबसे कम वोटिंग पंचकूला (4.08 प्रतिशत ) में सिर्फ हुई है.

क्‍या कहता है बीतों सालों का वोटिंग प्रतिशत?

हरियाणा में कुछ सालों पहले तक यह ट्रेंड था कि एक बार कांग्रेस तो दूसरी बार भाजपा के हाथों में सत्‍ता आती थी. लेकिन 2019 में यह ट्रेंड बदला और लगातार दूसरी बार भाजपा ने सत्‍ता हासिल की. साल 2019 में 90 सीटों पर अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए 65.57 फीसदी लोगों ने वोटिंग की थी. वहीं, इससे पहले साल 2014 के चुनाव में कुल 76.6 फीसदी मतदान हुआ था. राजनीति के जानकारों की मानें तो वोटिंग प्रतिशत का ट्रेंड ये बता देता है कि हवा का रुख किस ओर बह रहा है. अगर वोटिंग प्रतिशत ज्‍यादा होता है, तो आमतौर पर इसे सत्‍ता के खिलाफ माना जाता है. हालांकि, कई बार इसका उलट भी देखने को मिला है.

साल वोटिंग प्रतिशत201476.6%201965.57%2024—-

दिग्‍गजों की साख दांव पर

हरियाणा की 90 विधानसभाओं के लिए मतदान में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट और जजपा के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) लगातार तीसरी बार राज्य की सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही है, वहीं कांग्रेस एक दशक के बाद सरकार में वापसी की उम्मीद कर रही है.

आंकड़ों में हरियाणा चुनाव

हरियाणा चुनाव के परिणाम 8 अक्टूबर को आएंगे. हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि 2,03,54,350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं जिनमें 8,821 मतदाता सौ वर्ष से अधिक उम्र के हैं. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. कुल 1,031 उम्मीदवार 90 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें 101 महिलाएं हैं. इन उम्मीदवारों में 464 निर्दलीय लड़ रहे हैं. चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रमुख दलों में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो)-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन और जननायक जनता पार्टी (जजपा)-आजाद समाज पार्टी (आसपा) गठबंधन हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.