व्हाइट हाउस पहुंचे जेलेंस्की, करेंगे ड्रोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात​

 बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादे में कहा था कि वह रूस-यूक्रेन युद्ध 24 घंटे में खत्म करवा देंगे. राष्ट्रपति बनने के बाद वह लगातार इसी कोशिश में लगे हैं, ये मुलाकात भी इसी संदर्भ में बताई जा रही है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका के व्हाइट हाउस पहुंच गए हैं, वे यहां डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे. बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप लगातार इसी कोशिश में हैं कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म हो जाए. इसी को लेकर ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है. इससे पहले एक अन्य कार्यक्रम में जेलेंस्की ने कहा था कि अगर मेरे राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने से क्षेत्र में शांति लौटती है और यूक्रेन को नाटो की सदस्यता मिलती है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं.

 NDTV India – Latest