सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो देख लोगों की आंखों में आंसुओं का सैलाब उमड़ पड़ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, शादी में शामिल हुए ‘दिवंगत पिता’ को देखकर दूल्हा फूट-फूटकर कर रोने लगा.
Wax statue of father at groom wedding: किसी भी प्राणी के जीवन की डोर ऊपर वाले के हाथों में होती है. जीवन में कुछ मोड़ ऐसे भी आते हैं, जहां किसी बेहद करीब के शख्स का साथ छूट जाता है, लेकिन कई बार अपने किसी खास इंसान के जाने के बाद भी उसकी यादें हमारा साथ नहीं छोड़तीं. घर-परिवार में शादी-विवाह जैसा कोई मांगलिक प्रसंग हो तो उस व्यक्ति की कमी बहुत ज्यादा महसूस होती है. इसी कमी को कुछ हद तक कम करने के लिए एक परिवार ने कुछ ऐसा किया जो सभी के दिल को छू गया. यही नहीं, सोशल मीडिया के जरिए यह अनूठी कोशिश खूब वायरल हो रही है.
पिता को देख भावुक हुआ दूल्हा (Emotional Marriage video)
किसी के भी जीवन में पिता का स्थान कोई नहीं ले सकता. पिता का साया सिर पर हो तो हम खुद को महफूज समझते हैं. पिता का जाना यानि सिर से छत छिन जाने जैसा होता है. यही कारण है कि पिता के जाने के बाद भी बच्चे उन्हें हमेशा याद करते हैं. ऐसे में घर में शादी जैसा प्रसंग हो तो उनकी कमी और भी खलने लगती है. इसी के मद्देनजर एक सिख परिवार ने अपने दिवंगत पिता का मोम का पुतला तैयार करने का फैसला किया. पूरे परिवार और वहां मौजूद मेहमानों के सामने जब दिवंगत पिता का ये पुतला लाया गया, तो स्वाभाविक रूप से सारे बच्चे इस पिता रूपी स्टैच्यू को देखकर भावुक हो गए. इस प्रतिमा में पिता की छवि को देखकर उनके पास जाकर बच्चों की आंखों से आंसुओं की धार बहने लगी.
यहां देखें वीडियो
इस भावुक पल को देखकर वहां मौजूद लोग भी गमगीन हो गए. परिवार के सदस्यों ने इस प्रतिमा को दिवंगत पिता की उपस्थिति का प्रतीक मानकर कुछ देर उनके पास बैठकर यादें ताजा कीं. सोशल मीडिया पर इस अनोखे अंदाज को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आईं, जिन्होंने परिवार की इस अनोखी कोशिश को सराहा और इसे सच्ची श्रद्धांजलि करार दिया.
ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल
NDTV India – Latest
More Stories
राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, ‘इंडियन स्टेट से लड़ाई’ वाले बयान पर असम में FIR दर्ज
ओलंपिक पदक विजेता निशानेबाज मनु भाकर की नानी और मामा की सड़क दुर्घटना में मौत
Bigg Boss 18: आज मिलेगा सीजन का विनर, पांचवें और छठे नंबर पर फिनाले से बाहर हुए ये 2 कंटेस्टेंट