वायरल हो रहा वीडियो एक पेलिकन पक्षी का है, जिसमें वह उससे आगे उड़ रहे ऑस्प्रे पक्षी से बड़ी चालाकी के साथ शिकार को छीनकर भाग रहा है.
इंटरनेट हमें हैरान करने वाले कंटेंट से भरा पड़ा है. सोशल मीडिया पर हमें ऐसे-ऐसे हैरतअंगेज़ और डरा देने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनके बारे में आपने कभी कल्पना भी नहीं कर सकते. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. वायरल हो रहा वीडियो एक पेलिकन पक्षी का है, जिसमें वह उससे आगे उड़ रहे ऑस्प्रे पक्षी से बड़ी चालाकी के साथ शिकार को छीनकर भाग रहा है.
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि पलक झपकते ही पेलिकन न सिर्फ शिकार को हथिया लेता है, बल्कि अगर ऑस्प्रे ने सावधानी न दिखाई होती तो वह उसपर भी हमला करने वाला था. इस वीडियो पर यूजर्स भी ढेरों प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और फोटोग्राफर मैक स्मिथ को ऐसा दृश्य कैमरे में कैद करने के लिए बधाई देते भी नज़र आ रहे हैं. कमेंट सेक्सन में लोग फोटोग्राफर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. साथ ही पेलिकन पक्षी के शिकार करने की क्षमता के भी लोग फैन हो गए हैं.
देखें Video:
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- हमेशा की तरह अविश्वसनीय काम…अंत में मुझे अच्छा लगा कि कैसे आप अभी भी पेलिकन के निचले जबड़े में मछली को इधर-उधर छटपटाते हुए देख सकते हैं…मैं पूरे दिन ये देख सकता हूं! दूसरे ने लिखा- आखिर आपको ये सभी अविश्वसनीय वीडियो कैसे मिलते हैं?! तीसरे यूजर ने लिखा- मैं अवाक हूँ – यह आश्चर्यजनक है. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.
ये Video भी देखें:
NDTV India – Latest
More Stories
बेटा मुझे निकाल दिया था…भूल भुलैया के पार्ट 2 और 3 में नजर नहीं आने पर अक्षय कुमार का ये आया जवाब
क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें क्या है सच
अब नितेश राणे, सैफ की फिटनेस पर ये कैसे सवाल? आखिर डॉक्टर क्या बता रहे