केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब यह हारते हैं तो कई बार EVM का हवाला देते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी ईवीएम पर सवालों को नकारा है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्यसभा में चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संविधान लहराकर विपक्ष ने झूठ बोला है. साथ ही ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि यह यह हारते हैं तो कई बार ईवीएम का हवाला देते हैं. उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजों का हवाला देते हुए कहा कि जब महाराष्ट्र में चुनाव हारे तो ईवीएम खराब है और झारखंड में जब चुनाव जीते तो अच्छे कपड़े पहनकर शपथ ले ली.
इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हाल ही में हुए चुनाव में हमने अजीबो-गरीब नजारा देखा. इतने साल चुनाव हुए, लेकिन मैंने आज तक किसी को आम सभाओं में संविधान को लहराते नहीं देखा. संविधान को लहराकर और झूठ बोलकर कुत्सित प्रयास कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने किया. संविधान लहराने और बहकाने का मुद्दा नहीं है, संविधान विश्वास है, संविधान श्रद्धा है.
हारते है तो ईवीएम को दोष देते हैं : शाह
उन्होंने कहा, “इंदिरा गांधी के चुनाव को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अमान्य घोषित किया था. अब हारते है और ईवीएम लेकर के घूमते हैं कि ईवीएम ने हरा दिया, ईवीएम ने हरा दिया. सुप्रीम कोर्ट में कई बार ईवीएम की अर्जी लगा दी. चुनाव आयोग ने तीन दिन तक 10 से 5 बजे तक ईवीएम को रखा कि कोई है तो हैक करके बताए, कोई नहीं गया. सुप्रीम कोर्ट में कोई नहीं गया. हारते है तो ईवीएम का दोष देते हैं.
#NDTVMuqabla | ” ये लोग हारते हैं तो EVM का बहाना करते हैं, इन्हें महाराष्ट्र की जनता ने जवाब दिया”: गृहमंत्री अमित शाह #AmitShah | #RajyaSabha pic.twitter.com/Lpsk2F9FHM
— NDTV India (@ndtvindia) December 17, 2024
शर्म करो, जनता देख रही है : शाह
उन्होंने महाराष्ट्र और झारखंड नतीजों को लेकर कहा, “एक ही दिन में दो नतीजे आए. जब महाराष्ट्र में चुनाव हारे तो ईवीएम खराब है और झारखंड में जब चुनाव जीते तो अच्छे कपड़े पहनकर शपथ ले ली. अरे भाई जरा तो शर्म करो, जनता देख रही है. एक जगह ईवीएम सही है, एक जगह ईवीएम खराब है. ऐसा कैसे हो सकता है.”
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सूपड़ा साफ हो गया. जनादेश के साथ जो द्रोह किया था इसका दंड महाराष्ट्र की जनता ने दे दिया.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के हमलावर ने कई ‘रूप’ बदले, 80 घंटों तक खुला घूमा, फिर ऐसे पुलिस के शिकंजे में आया
HIV से पीड़ित लोगों के लिए कम आंका गया हार्ट रिलेटेड डिजीज का रिस्क, अध्ययन में हुआ खुलासा
प्रेग्नेंसी के दौरान मां के ब्रेन में होता है ये बड़ा बदलाव, स्टडी में सामने आई चौंकाने वाली बात