अलविदा की नमाज को लेकर एएसपी ने कहा कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें, यह सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर और जोन के अंतर्गत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
उत्तर प्रदेश के संभल में अलविदा की नमाज और ईद को देखते हुए प्रशासन विशेष मुस्तैद नजर आ रहा है. अलविदा की नमाज को लेकर प्रशासन ने साफ कहा है कि सिर्फ मस्ज़िदों में ही नमाज पढ़ी जा सकती है. संभल प्रशासन ने कहा है कि किसी को भी सड़कों पर या छतों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं है. ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. संभल के ASP श्रीश चंद्र ने गुरुवार को कहा कि पारंपरिक ढंग से नमाज अदा करने पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन दुर्घटनाएं रोकने के लिए छतों पर बड़ी संख्या में एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है.
अलविदा की नमाज को लेकर एएसपी ने कहा कि लोग शांतिपूर्ण ढंग से नमाज अदा करें, यह सुनिश्चित करने के लिए सेक्टर और जोन के अंतर्गत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
हादसे के कारण छत पर नमाज पढ़ने पर रोक
ASP ने बताया कि बुधवार को शांति समिति की बैठक में कुछ लोगों द्वारा छतों पर नमाज पढ़ने का मामला उठाया गया था. एएसपी ने कहा कि उन लोगों ने पूछा था कि क्य़ा वे आसपास की छतों पर गैर परंपरागत रूप से नमाज अदा कर सकते हैं अथवा नहीं, जिस पर यह स्पष्ट किया गया कि छतों पर एकत्र न हों, क्योंकि इससे हादसा हो सकता है.
संभल पुलिस को मुस्लिम की कितनी चिंता है “हादसा न हो इसलिए छत पर नमाज़ नही पढ़ने की पाबंदी लग दी”?#EidMubarak #Sambhal pic.twitter.com/Iq4aVL8JPS
— Sujeet Swami️ (@shibbu87) March 27, 2025
मस्जिद और ईगदाहों में ही नमाज अदा करेंः प्रशासन
चंद्र ने बताया कि इसी तरह, सड़क पर नमाज पढ़ने से भी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए उन्हें वहां (सड़क पर) भी नमाज अदा करने को मना किया गया है. एएसपी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि परंपरागत तरीके से जिन मस्जिदों और ईदगाहों में नमाज अदा की जाती रही है, वहां इसे सकुशल तौर पर संपन्न कराया जाए.
पिछले साल हुई हिंसा के बाद संभल में विशेष चौकसी
संभल में पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद सांप्रदायिक माहौल बेहतर रखने की क़वायद में ज़िले में संवेदनशील इलाक़ों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से निगरानी के अलावा पुलिस और पैरा मिलिट्री गश्त कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
सीओ अनुज चौधरी ने भी सौहार्द बनाए रखने की अपील की
पुलिस के जवान संभल की सड़कों पर अलविदा की नमाज़ को देखते हुए गश्त कर रहे हैं. शुक्रवार को रमज़ान के महीने का आख़िरी जुमा है. ऐसे में किसी तरह का विवाद ना हो, ये सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने निर्देश जारी किए हैं. बिना लाग लपेट अपने बयानों की वजह से सुर्ख़ियों में रहने वाले संभल के सीओ अनुज चौधरी ने भी सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने की अपील की है.
मौलाना फरंगी महली ने भी की अपील
दूसरी ओर रमज़ान के महीने में कल होने वाली अलविदा की नमाज को लेकर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि लोग मस्जिदों में जब नमाज पढ़ने जाएं तो अगर एक मस्जिद में जगह खत्म हो जाए तो दूसरी मस्जिद में जाकर नमाज पढ़ लें. उन्होंने अपील की कि सड़कों पर नमाज़ ना पढ़ी जाए. मौलाना ख़ालिद रशीद ने कानून व्यवस्था को बनाए रखने की भी अपील की.
यह भी पढ़ें –ईद की सेवइयां खिलाना चाहते हो तो… संभल सीओ अनुज चौधरी का नया वीडियो हो रहा वायरल
NDTV India – Latest
More Stories
व्लॉगर ने टोस्टेड ब्रेड को किया अनटोस्ट, वायरल वीडियो देख हैरान हुआ इंटरनेट
मोनालिसा की खुशियों को लगी नजर, डायरेक्टर सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद फूट-फूटकर रोती दिखीं वायरल गर्ल
Chhaava box office collection: सिकंदर के शोर में छावा की कमाई पहुंची इतने करोड़, जानें विक्की कौशल की फिल्म की कुल कमाई