सनी देओल की घातक और घायल दो ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने उनके करियर को एक नई पहचान दी. 90 के दशक में इन दो फिल्मों ने फैंस के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि आज भी एक्टर की इमेज उसी तरह की बनी हुई है.
सनी देओल की घातक और घायल दो ऐसी फिल्में हैं, जिन्होंने उनके करियर को एक नई पहचान दी. 90 के दशक में इन दो फिल्मों ने फैंस के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि आज भी एक्टर की इमेज उसी तरह की बनी हुई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजकुमार संतोषी ने इस फिल्म को किसी और सुपरस्टार के लिए लिखा था. लेकिन आखिरी वक्त पर फिल्म को प्रोड्यूसर ना मिलने के चलते उन्होंने स्टारकास्ट बदल दी थी. हालांकि नए एक्टर्स के साथ भी यह ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
दरअसल, IMdb के मुताबिक, राजकुमार संतोषी ने कमल हासन के लिए घायल और घातक लिखी थी. लेकिन किसी भी निर्माता के फिल्म का समर्थन करने को तैयार न होने के कारण उन्होंने स्टार कास्ट बदल दी. वहीं फिर घायल और घातक में सनी देओल को लीड एक्टर के रूप में कास्ट किया गया. दोनों ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. घायल ने जहां ढाई करोड़ के बजट में 20 करोड़ कमाए तो वहीं घातक ने 6.2 करोड़ में 26.57 करोड़ की कमाई हासिल की.
कमल हासन की बात करें तो वह आज यानी 7 अक्टूबर को अपना 69वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. आखिरी बार वह कल्कि 2898एडी में अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे. जो लोग नहीं जानते उन्हं बता दें कि उनकी 7 फिल्में ऑस्कर में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बेस्ट विदेशी फिल्म श्रेणी में भेजी गयी हैं, जो किसी भी भारतीय द्वारा भेजी गयी सबसे ज्यादा नंबर है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कमल हासन ने पहली शादी की वाणी गनपति से. जिस वक्त कमल हासन ने ये शादी की उस वक्त उनकी उम्र थी केवल 24 साल. दोनों का रिश्ता कुछ समय तक बहुत अच्छा चला. लेकिन तलाक तक बात बहुत जल्दी बहुत जल्दी पहुंच गई. इस क्लासिकल डांस से कमल हासन ने 1978 में शादी की और 1988 में तलाक ले लिया. इसके बाद उन्होंने सारिका से शादी रचाई. सारिका के साथ वो लिवइन में रहते थे. जब सारिका प्रेग्नेंट हुईं तब दोनों ने शादी का फैसला किया. इस शादी से श्रुति और अक्षरा उनकी दो बेटियां भी हैं. लेकिन 2004 में सारिका और कमल हासन का भी तलाक हो गया.
NDTV India – Latest
More Stories
Bigg Boss 18: फिनाले से पहले बेघर हुआ एक और कंटेस्टेंट! क्या ये 3 बन गए शो के फाइनलिस्ट?
वह महा-मवाली है, हमने मारकर भगा दिया… जानिए ‘IIT बाबा’ अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा
नेटफ्लिक्स पर आई 112 मिनट की वो फिल्म जिसके आगे फेल हैं बॉलीवुड-हॉलीवुड, कहानी ऐसी इमरजेंसी, आजाद लगेंगी पानी कम