हाल ही में, प्राइम वीडियो ने दर्शकों को एक हल्की-फुल्की चिट-चैट वीडियो के साथ सरप्राइज किया, जिसमें समांथा रुथ प्रभु और वरुण धवन का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिला.
हाल ही में, प्राइम वीडियो ने दर्शकों को एक हल्की-फुल्की चिट-चैट वीडियो के साथ सरप्राइज किया, जिसमें समांथा रुथ प्रभु और वरुण धवन का मस्ती भरा अंदाज देखने को मिला. इस बातचीत के दौरान वरुण धवन ने समांथा रुथ प्रभु से मजाक करते हुए सवाल पूछा, ‘अब तक आपने किस सबसे बेहूदा चीज पर ढेर सारे पैसे खर्च किए हैं?’ बिना किसी झिझक के, समांथा ने चुटकी लेते हुए जवाब दिया, ‘मेरे एक्स के महंगे तोहफे.’ वरुण चौंक गए और उन्होंने सवाल किया, ‘और वो कितने महंगे थे?’ इस पर समांथा ने शांत तरीके से जवाब दिया, ‘बहुत महंगे.’
समांथा का हल्का-फुल्का जवाब तुरंत ही वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. समांथा अपने और नागा चैतन्य के रिश्ते के बारे में हमेशा चुप रहती हैं, लेकिन इस बार उनके बयान ने सबको चौंका दिया. कई लोग अब इस पर अटकलें लगा रहे हैं कि नागा चैतन्य इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे. सामंथा रुथ प्रभु साउथ सिनेमा में ही जाना-पहचाना नाम नहीं हैं बल्कि वो ओटीटी की दुनिया में भी छा चुकी हैं. समांथा द फैमिली मैन वेब सीरीज में नजर आई थीं और छा गई थीं. अब उनकी प्राइम वीडियो पर सिटाडेल हनी बनी वेब सीरीज आई है और ये भी दर्शकों को पसंद आ रही है.
समांथा रुथ मुख्य रूप से तेलुगु और तमिल सिनेमा में काम करती हैं. उनका जन्म 28 अप्रैल 1987 को चिन्ना कीलम, तमिलनाडु में हुआ था. सामंथा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 में फिल्म ये माया चेसावे से की, जो बड़ी हिट साबित हुई. सामंथा अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं, जिन्होंने विभिन्न प्रकार के किरदारों में अपनी छाप छोड़ी है. एवरेस्ट, सुपर डीलक्स, शाकुंतलम और काथुवाकुला रेंदु काधल जैसी फिल्मों में उनके प्रदर्शन को सराहा गया. समांथा की 2017 में नागा चैतन्य से शादी हुई थी जबकि 2021 में दोनों का तलाक हो गया.
NDTV India – Latest
More Stories
हे भगवान..37 साल बाद महाकुंभ में मिले 2 पुराने दोस्त, वायरल हुआ इमोशनल वीडियो
देश खतरे में है, अराजकता हमारी अपनी उपज है : बांग्लादेश सेना प्रमुख ने दी चेतावनी
Hello Pooja…यशराज मुखाटे के नए गाने ने इंटरनेट पर मचाई ऐसी खलबली, कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए ए.आर. रहमान