पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी दादी की हत्या कर दी, जिसे वह डायन समझता था. उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या को आत्महत्या या हादसा दिखाने की कोशिश की.
झारखंड के सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में यशपुर रेलवे फाटक के पास रेलवे लाइन से 30 मार्च को एक अज्ञात महिला का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया था. पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि महिला की हत्या की गई थी.
एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर उनके नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. घटना के 24 घंटे के भीतर ही साक्ष्यों के आधार पर मृतक महिला की पहचान सरायकेला थाना अंतर्गत नारायणपुर निवासी भवानी कैवर्त के रूप में की गई. जांच के दौरान महिला के पोते लक्ष्मण कैवर्त और उसके साथी चंदन कैवर्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक व्यक्ति ने अपनी दादी की हत्या कर दी, जिसे वह डायन समझता था. उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या को आत्महत्या या हादसा दिखाने की कोशिश की. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार और मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है.
NDTV India – Latest
More Stories
प्रमोशन के बाद ट्रोल हुए पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर, अदनान सामी ने तंज कसते हुए शेयर किया वीडियो
मेरा पति लड़कियों को नेताओं संग सोने पर मजबूर करता था… जानिए तमिलनाडु की सियासत में भूचाल क्यों
इस सुपरस्टार की एक झलक देखने के लिए शादी में राज कपूर की पत्नी ने उठा लिया था घूंघट, नाराज हो गए थे एक्टर, नहीं की जिंदगी भर बात