सुपरस्टार सलमान खान की एक्स भाभी यानी सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह को तलाक के बार फिर प्यार मिल गया है, जिसका खुलासा उन्होंने नेटफ्लिक्स रियलिटी शो फैब्यूलएस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स में किया है.
सुपरस्टार सलमान खान की एक्स भाभी यानी सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह को तलाक के बार फिर प्यार मिल गया है, जिसका खुलासा उन्होंने नेटफ्लिक्स रियलिटी शो फैब्यूलएस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स में किया है. इस शो में उनके साथ महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी भी हैं. वहीं पहले एपिसोड में उन्होंने दिल्ली की सोशलाइट कलयाणी, जो अपने हस्बैंड से साल 2006 में अलग हो गई थीं उनके साथ अपनी सिंगल लाइफ के बारे में बात की.
दोनों ने अपने तलाक और बच्चों पर पड़ने वाले असर के बारे में अपने एक्सपीरियंस को शेयर किया. वहीं महीप कपूर ने बताया कि सीमा अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं, जिसमें उनके मुंबई के लोअर परेल एरिया में शिफ्ट होने की भी बात का जिक्र किया. आगे सीमा सजदेह ने यह भी बताया कि उनकी नजर बिल्डिंग के लॉबी में एक पेंटिंग पर पड़ी. जहां टाइगर श्रॉफ भी रहते हैं. इस पर बाकी महिलाएं उन्हें छेड़ती हुई नजर आती हैं कि वह टाइगर की बिल्डिंग में किससे मिलने गई थीं.
NDTV India – Latest
More Stories
VIDEO: कान पकड़कर टीचर ने स्टूडेंट्स के सामने लगाई उठक-बैठक, सब छात्र भी रह गए हैरान… जानें क्या है मामला
सोने से जड़ा, संगमरमर से सजा… चर्चा में एक और पूर्व सीएम का ‘शीशमहल’, 500 करोड़ की अधिक लागत से है बना
सुनीता विलियम्स की जल्द होगी घर वापसी, कुछ ही दिनों में खत्म होगा इंतजार, जानें पहले क्यों क्वारंटीन में रहते थे एस्ट्रोनॉट्स