पुलिस सूत्रों के अनुसार मैसेज करनेवाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा.
फिल्म अभिनेता सलमान ख़ान (Film actor salman khan) को फिर एक बार जान मारने की धमकी मिली है. मंगलवार को ट्रैफिक कंट्रोल को एक मैसेज आया जिसमे अज्ञात शख्स ने धमकी दी. सूत्रों ने बताया कि मैसेज करने वाले ने 2 करोड़ रुपये की मांग की. पुलिस सूत्रो के अनुसार मैसेज करनेवाले ने यह भी कहा कि अगर उसे पैसे नही मिले तो सलमान खान को जान से मार देगा. गौरतलब है कि हाल के दिनों में सलमान खान को कई बार जान मारने की धमकी मिली है. हाल ही में बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी को भी धमकी मिली थी जिसके बाद धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया था.
20 साल के लड़के ने दी थी धमकी
जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के कर्मचारी की ओर से इस मामले में दी गई शिकायत के आधार पर निर्मलनगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था. इसी मामले में नोएडा से 20 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी का नाम गुफरान है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि ये धमकी भरा कॉल सिर्फ पैसे मांगने के लिए किया गया था. हालांकि, मामले में अभी पुलिस जांच कर रही है, हर एंगल से मामले को देखा जा रहा है.
NDTV India – Latest
More Stories
बिहार के लोगों की बल्ले-बल्ले, गर्मियों की छुट्टी में दिल्ली से बिहार के लिए चलेगी 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेन
वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत का संगम बनेगा बिहार, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
पॉलिथीन में पैक कर खेत में फेंका… बेगूसराय में दो भाइयों को इतनी बेरहमी से मारा कि देखकर कांप जाएगी रूह