बॉलीवुड एक्टर सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो अपने पुराने हिट गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान दबंग रीलोडेड टूर पर अपने शानदार लाइव परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. सलमान के सोशल मीडिया पर काफी फैन्स हैं. उन्होंने कॉन्सर्ट के दौरान अपनी प्रेजेंस से माहौल को और भी गर्म कर दिया. हैंडसम हंक ने अपने मशहूर गाने ओ ओ जाने जाना पर परफॉर्म किया. उनकी परफॉर्मेंस ने उनके सभी फैन्स को पुरानी यादों में डुबो दिया. ये गाना सलमान खान की फिल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ से है और ये इस फिल्म का काफी पॉपुलर नंबर रहा है.
सलमान खान का उनके गाने परफॉर्म करते हुए वीडियो सोशल हैंडल पर वायरल हो रहा है. एक शख्स ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सलमान गिटार बजाते हुए ‘मेरे ख्वाब मेरे ख्यालों की रानी’ गाना परफॉर्म करते हैं. फैन्स एक्टर के लिए चीखने-चिल्लाने और हूटिंग करने लगे.
Crowd’s favourite- THE SALMAN KHAN, the audience going wild during his performance at Dabangg Tour Reloaded in Dubai ?? @BeingSalmanKhan #SalmanKhan pic.twitter.com/JjBbooMsRF
— SALMAN KI SENA™ (@Salman_ki_sena) December 7, 2024
कॉन्सर्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सलमान ने अपना मजाकिया अंदाज दिखाया. उन्होंने कहा, ‘सच में? मैं सबसे पहले अपने कपड़े, जिप और बाकी सब चेक करता हूं. मैं दुआ करता हूं कि मैं एक भी स्टेप ना भूलूं और अगर मैं भूल भी जाता हूं तो मैं ऊपर वाले से प्रार्थना करता हूं कि दर्शकों को पता ना चले और यह एक्ट मेरी सांस फूले बिना पूरा हो जाए. तो ये मेरे विचार हैं और अब तक सब ठीक रहा है.
द-बंग रीलोडेड टूर में सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज और मनीष पॉल शामिल हैं. द-बंग रीलोडेड टूर सलमान के इर्द-गिर्द हाई लेवल की सुरक्षा के लिए सुर्खियों में रहा है. दबंग रीलोडेड टूर 7 दिसंबर से स्टूडियो ए, दुबई हार्बर से शुरू हुआ है और जेद्दा और दोहा सहित मिडिल ईस्ट शहरों का भी दौरा करेगा.
NDTV India – Latest
More Stories
ग्रेटर नोएडा में शूटिंग, असली हथियारों का हुआ इस्तेमाल, 25 करोड़ में बनी अक्षय कुमार की इस फिल्म ने कमाए थे 143 करोड़
शहाबुद्दीन से लेकर सोनू-मोनू तक.. बिहार के अंडरवर्ल्ड की पूरी कहानी
अदाणी एनर्जी : दिसंबर तिमाही के शानदार नतीजे, मुनाफे में 73 फीसदी का उछाल