January 21, 2025
सलमान खान ने सबकी मर्जी के खिलाफ जाकर की थी ये फिल्म, आज तक करते हैं उस किरदार से नफरत, कहते हैं कोई वैसा ना बने

सलमान खान ने सबकी मर्जी के खिलाफ जाकर की थी ये फिल्म, आज तक करते हैं उस किरदार से नफरत, कहते हैं कोई वैसा ना बने​

सलमान खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं लेकिन एक किरदार उनका ऐसा रहा जिसे वो आज तक गलत मानते आए हैं.

सलमान खान ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक शानदार फिल्में दी हैं लेकिन एक किरदार उनका ऐसा रहा जिसे वो आज तक गलत मानते आए हैं.

फिल्म इंडस्ट्री के “दबंग” स्टार सलमान खान ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक यादगार फिल्में दी हैं. सलमान का निभाया हर एक किरदार दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है. हालांकि एक्टर नहीं चाहते हैं कि उनके ‘तेरे नाम’ वाले ‘राधे’ के कैरेक्टर को फैन्स फॉलो करें. सलमान ने कई बार कहा है कि वह दर्शकों को फिल्म में उनके किरदार को फॉलो करने के लिए कभी बढ़ावा नहीं देते. सलमान खान ने अलग-अलग मौकों पर कहा है कि उन्होंने लोगों को “राधे भैया” के किरदार को फॉलो करने से रोका है. एक्टर का मानना है कि राधे का बर्ताव परेशान करने वाला है. वह एक लड़की के लिए पागल हो जाता है.

हाल ही में एक वीडियो फिर सामने आया इसमें सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं कि तेरे नाम में कुछ भी नहीं है. दबंग खान ने कहा “तेरे नाम’ में कुछ भी नहीं था. सिंपल फिल्म के एक हिस्से में मेरे किरदार के बहुत बाल थे और दूसरे हिस्से में किरदार गंजा था. सभी ने मुझे यह फिल्म ना करने के लिए कहा. क्या मैंने दूसरे हिस्से में कोई डायलॉग बोला? क्या मैंने दूसरे पार्ट में कुछ किया? जब मैंने उस फिल्म का प्रमोशन किया तो मैंने सभी से कहा कि इसे देखें लेकिन उस किरदार को फॉलो ना करें.”

सलमान ने आगे कहा, “वह (राधे) एक असफल इंसान है. वह एक लड़की की वजह से पागल हो गया और उसने अपना जीवन बर्बाद कर लिया. ऐसा नहीं होता है, जीवन में आगे बढ़ो. राधे के हेयर स्टाइल, कपड़े के स्टाइल को अपनाना ठीक है लेकिन उसको फॉलो करना सही नहीं है. इसलिए मुझे डर था कि जनता उसे फॉलो करना शुरू ना कर दे.”

इस बीच सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर अभी लेटेस्ट फिल्म “सिंघम अगेन” में कैमियो करते नजर आए हैं. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी फिल्म में सलमान खान का एक कैमियो है. लीड रोल में अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.