March 26, 2025
सलमान खान ने 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर दिया करारा जवाब, बोले जब हीरोइन को...

सलमान खान ने 31 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ काम करने पर दिया करारा जवाब, बोले- जब हीरोइन को…​

सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर के लॉन्च इवेंट में रश्मिका के साथ एज डिफ्रेंस पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया.

सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर के लॉन्च इवेंट में रश्मिका के साथ एज डिफ्रेंस पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया.

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर रविवार (23 मार्च) को लॉन्च किया गया. फिल्म की लीड जोड़ी सलमान (59) और रश्मिका मंदाना (28) के बीच उम्र के फासले के चलते चर्चा में है. अब सलमान ने अपने क्रिटिक्स पर पलटवार करते हुए कहा है कि अगर रश्मिका को इससे कोई दिक्कत नहीं है, तो दूसरों को इससे दिक्कत क्यों है. सलमान खान ने अपने क्रिटिक्स को करारा जवाब देकर साफ कर दिया है कि वो इस तरह की बातों का ज्यादा लोड नहीं लेते.

मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रश्मिका समेत फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी. स्टेज पर बातचीत के दौरान सलमान ने उन सोशल मीडिया ट्रोल आर्मी पर बात की जो उनके और रश्मिका के एज डिफ्रेंस को हाईलाइट करते हैं. जब होस्ट ने सलमान की तारीफ की तो भाईजान ने कहा, “बीच में ऐसा गड़बड़ हो जाता है कि 6-7 रातें सोए नहीं, फिर वो सोशल मीडिया वाले पीछे पड़ जाते हैं, उनको दिखाना पड़ता है कि अभी भी है.” उन्होंने आगे कहा, “फिर वो बोलते हैं 31 साल का डिफरेंस है हीरोइन और मुझ में, अरे जब हीरोइन को प्रॉब्लम नहीं है, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है, तुमको क्यों दिक्कत है भाई? इनकी शादी होगी, बच्ची होगी तो उनके साथ भी काम करेंगे. मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी. इस कमेंट पर रश्मिका हंसती नजर आईं.

सलमान खान ने अपने कमेंट से ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और साथ ही साथ ट्रेलर से फैन्स को खुश कर दिया है. सिकंदर के इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.