सिकंदर का होली का यह गाना अपने म्यूजिक से पूरी तरह से बजरंगी भाईजान के सेल्फी लेले गाने की याद दिलाता है. सिर्फ गाने के बोल बदले हुए हैं म्यूजिक पूरी तरह से बजरंगी भाईजान से प्रेरित लगता है.
सलमान खान ने मंगलवार को अपनी फिल्म सिकंदर के दूसरे गाने बम बम भोले को रिलीज किया. यह एक होली का गाना है. बम बम भोले गाने का जब टीजर रिलीज हुआ था तो सलमान खान के फैंस को इस गाने से काफी उम्मीद थी. लेकिन अब जब बम बम भोले गाना रिलीज हुआ तो मानो सलमान खान ने सिकंदर बन अपने ही फैंस के साथ एक मजाक कर दिया है. बम बम भोले गाने में ऐसी कई खामियां हैं जिसे पचा पाना काफी मुश्किल है.
दरअसल सिकंदर का होली का यह गाना अपने म्यूजिक से पूरी तरह से बजरंगी भाईजान के सेल्फी लेले गाने की याद दिलाता है. सिर्फ गाने के बोल बदले हुए हैं म्यूजिक पूरी तरह से बजरंगी भाईजान से प्रेरित लगता है. इसके अलावा बम बम भोले गाने में सलमान खान का डांस भी कई फैंस को हैरान कर सकता है क्योंकि उन्होंने पॉकेट में हाथ डालकर डांस सारे डांस स्टेंप्स कर डाले हैं. कई जगह ऐसा लगता है कि भाईजान मजबूरी में डांस कर रहे हैं.
होली का गाना होने के बावजूद बम बम भोले गाना कहने को पूरी तरह के होली का गाना है, लेकिन इस पूरे गाने में सलमान खान चेहरे से लेकर पूरी बॉडी तक, कहीं भी चुटकी भर रंग तक नहीं लगता है. बम बम भोले गाने को शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) ने लिखा है. बम बम भोले गाने को रैप के साथ तैयार किया गया है, जिसमें किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) भी नजर आ रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
हड्डियां और इंसानी बालों वाले कलश… मुंबई के लीलावती अस्पताल में काला जादू किए जाने का दावा
Maike Ke Ticket Kata Di Piya Trailer: ‘मायके का टिकट कटा दे पिया’ का ट्रेलर रिलीज, रानी चटर्जी की धांसू एक्टिंग का गदर
आंतों की सफाई करने के लिए रात को सोने से पहले पिएं ये चीज, पेट की सारी गंदगी निकल जाएगी बाहर