लगभग समूची दिल्ली के साथ-साथ NCR के भी काफ़ी हिस्से में मेट्रो सुविधा दे रही DMRC इसी साल जनवरी से ही मेट्रो स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा भी प्रदान कर रही है, जहां यात्री अपने सामान को ढोने से बचते हुए उसे मामूली फ़ीस देकर सुरक्षित रख सकते हैं. यह सुविधा अब दिल्ली के 200 से ज़्यादा मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध है.
हिन्दुस्तान के सबसे बड़े मेट्रो रेल नेटवर्क DMRC, यानी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने वर्ष 2004 में परिचालन शुरू करने के बाद से लगातार अपनी ओर से जनता को दी जाने वाली सुविधाओं को भी मेट्रो रूट की तरह बढ़ाया है. लगभग समूची दिल्ली के साथ-साथ NCR के भी काफ़ी हिस्से में मेट्रो सुविधा दे रही DMRC इसी साल जनवरी से ही मेट्रो स्टेशनों पर स्मार्ट लॉकर की सुविधा भी प्रदान कर रही है, जहां यात्री अपने सामान को ढोने से बचते हुए उसे मामूली फ़ीस देकर सुरक्षित रख सकते हैं. यह सुविधा अब दिल्ली के 200 से ज़्यादा मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध है.
जनवरी से अब तक चार गुना हो चुके हैं लॉकर के यूज़र
कुछ घंटों के लिए यात्रियों का सामान सुरक्षित रखने की यह सुविधा प्रदान करने वाले देश के पहले मास रैपिड ट्रांज़िट सिस्टम DMRC की यह पहल लोगों को पसंद भी आ रही है, और जनवरी से अब तक इसे इस्तेमाल करने वालों की तादाद में 300 फ़ीसदी से ज़्यादा का इज़ाफ़ा हो चुका है.
इस साल जनवरी माह में DMRC की लॉकर सुविधा का लाभ उठाने वालों की संख्या 1,313 रही थी, जबकि उसके बाद माह-दर-माह लॉकर किराये पर लेने वाले यात्रियों की तादाद बढ़ती चली गई. फरवरी में 2,398 लॉकर किराये पर लिए गए, और मार्च, 2024 में 2,991 लॉकर इस्तेमाल किए गए. नए वित्तवर्ष के शुरुआती महीनों में इस्तेमाल किए जाने वाले लॉकरों की संख्या घट गई, और अप्रैल में 2,295 लॉकर, मई, 2024 में 1,844 लॉकर, जून में 2,002 लॉकर, जुलाई, 2024 में 2,377 लॉकर किराये पर लिए गए. फिर अगस्त में 2,789 लॉकरों के बाद सितंबर में किराये पर लिए गए लॉकरों की तादाद में खासी बढ़ोतरी हुई और 4,322 लॉकर किराये पर उठे. अक्तूबर, 2024 में तो यह संख्या जनवरी की तुलना में चार गुना से भी ज़्यादा हो गई, और कुल 5,408 लॉकर किराये पर लिए गए.
स्मार्ट लॉकर के लिए Momentum 2.0 ऐप करें डाउनलोड
इस लॉकर का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी यात्री को अपने स्मार्टफ़ोन में Momentum 2.0 ऐप डाउनलोड करनी होती है (ऐप एन्ड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध है), और फिर वह न सिर्फ़ स्मार्ट लॉकर किराये पर ले सकता है, बल्कि दिल्ली के 20 मेट्रो स्टेशनों पर मौजूद ‘virtual stores’ के ज़रिये लिस्टेड ई-कॉमर्स कंपनियों से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकता है, स्मार्ट बॉक्स, यानी (digi-locker) के ज़रिये कूरियर भेज सकता है, और QR code-based टिकट भी खरीद सकता है.
तीन साइज़ में उपलब्ध हैं DMRC के स्मार्ट लॉकर
लॉकर किराये पर लेने के वक्त याद रखें, यात्री को ऐप के ज़रिये मेट्रो स्टेशन, समयावधि तथा तिथि चुनने का विकल्प दिया जाएगा. इसके अलावा, यात्री लॉकर का आकार भी चुन सकता है. DMRC के स्मार्ट लॉकर तीन साइज़ में उपलब्ध हैं. छोटे आकार के लॉकर के लिए ₹20 किराया वसूल किया जाता है, मध्यम आकार के लॉकर के लिए यात्र से ₹30 लिए जाते हैं, और बड़े आकार के लॉकर के लिए ₹40 किराया अदा करना पड़ता है. लॉकर यात्री को एक से छह घंटे तक के लिए दिया जाता है.
NDTV India – Latest
More Stories
कश्मीरी पंडितों के पलायन को 35 साल! अनुपम खेर ने किया इमोशनल पोस्ट, बोले- वे घर अब भी वही हैं…
महाकुंभ में महाप्रसाद वितरण: अदाणी ग्रुप और इस्कॉन के सेवा भाव की दिल खोलकर प्रशंसा कर रहे श्रद्धालु
प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट होने से लगी आग