November 25, 2024
Cc4tdprg Akhilesh Yadav 625x300 10 October 24 Cc3klf

“सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं…”: अखिलेश यादव ने जानिए किस बात पर योगी सरकार को दी नसीहत​

अखिलेश यादव अभी उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. लोकसभा में उनका दल तीसरा सबसे बड़ा दल है. ऐसे में शुक्रवार को लखनऊ में बड़ा हंगामा हो सकता है...

अखिलेश यादव अभी उत्तर प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. लोकसभा में उनका दल तीसरा सबसे बड़ा दल है. ऐसे में शुक्रवार को लखनऊ में बड़ा हंगामा हो सकता है…

लखनऊ में शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव जय प्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने के लिए जय प्रकाश नारायण इंटर नेशनल कन्वेंशन सेंटर (जेपीएनआईसी) जाने वाले हैं. अखिलेश यादव जेपीएनआईसी में जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. हालांकि अखिलेश की घोषणा से ठीक पहले जेपीएनआईसी की दीवारों पर टिन शेड के बैरिकेड लगाये जाने को अखिलेश यादव उन्हें रोकने की कोशिश बता रहे हैं. पिछले साल भी अखिलेश यादव जेपी को श्रद्धांजलि देने के लिए जेपीएनआईसी गये थे. तब उन्हें इसके लिए अनुमति नहीं दी गई तो अखिलेश दीवार फांदकर जेपीएनआईसी के अंदर चले गये थे. संभव है कल फिर कुछ उसी तरह का नजारा दिखाई दे.

किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं। pic.twitter.com/4Co28qyahN

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 10, 2024

सुरक्षा इंतजामों को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट भी किया है. उन्होंने लिखा है, “किसी को नमन करने या श्रद्धांजलि देने से रोकना सुसभ्य लोगों की निशानी नहीं”. इसके साथ ही जेपीएनआईसी का एक वीडियो भी शेयर किया है, जहां टिन शेड लगाए जा रहे हैं.यह ट्वीट बृहस्पतिवार रात साढ़े नौ बजे किया गया और अब तक 77 हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट कर दिया गया है. हालांकि, कई लोग अखिलेश यादव को बुरा-भला भी कहते नजर आ रहे हैं. वहीं कई समर्थन कर रहे हैं.

पिछले साल अखिलेश यादव के दीवार फांदने के बाद वहां काफी अफरा-तफरी मच गई थी और पुलिस को थोड़ा-बहुत लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. तब अखिलेश यादव ने कहा था, ‘मुझे नहीं पता कि जेपीएनआईसी का रास्ता रोककर वे क्या साबित करना चाहते थे. बीजेपी हमारी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. रास्ता बंद कर अपनी विफलता छिपा रही है.’

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.