January 20, 2025
सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार को लगी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट, यहां जानें सब कुछ

सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार को लगी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट, यहां जानें सब कुछ​

Chef Ranveer Brar: शेफ रणवीर बरार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, इंस्टाग्राम पर अक्सर वो रेसिपीज वीडियो अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करते हैं.

Chef Ranveer Brar: शेफ रणवीर बरार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, इंस्टाग्राम पर अक्सर वो रेसिपीज वीडियो अपने फॉलोअर्स के साथ शेयर करते हैं.

सेलिब्रिटी शेफ रणवीर बरार, अपनी कुलिनरी स्किल और टीवी और सोशल मीडिया पर सिंपल और यूनिक फूड रेसिपी शेयर करने के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में उन्हें रीढ़ की गंभीर चोट की वजह से आराम करना पड़ रहा है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के अनुसार, बरार की C6 और C7 कशेरुकाओं में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें तीन सप्ताह रेस्ट करने की सलाह दी. हालांकि शेफ ने अभी तक चोट की ऑफिशियल जानकारी नहीं दी. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि वह ठीक हो रहे हैं.

अपनी चोट के बावजूद, शेफ रणवीर बरार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, इंस्टाग्राम पर व्यंजनों को शेयर करना, अपने आने वाले शो को बढ़ावा देना और अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ना जारी है.

ये भी पढ़ें-मैकडॉनल्ड्स को आखिर क्यों कस्टूमर को वापस लाने के लिए खर्च करने पड़ रहे हैं 100 मिलियन डॉलर, यहां जानें सब कुछ

काम के बारे में, शेफ बरार फिलहाल’स्टार बनाम फूड सर्वाइवल’ सीजन 2 में नजर आ रहे हैं, जो एक रियलिटी शो है, एक्शन और गैस्ट्रोनोमिक प्रसन्नता का संयोजन है. शो में हाल के सेलिब्रिटी गेस्ट में कार्तिक आर्यन, शिखर धवन और मुनव्वर फारुकी शामिल हैं.

अपनी पाक विशेषज्ञता के अलावा, शेफ बरार ने अपने एक्टिंग स्किल के लिए भी प्रशंसा अर्जित की है. उन्होंने हाल ही में करीना कपूर के नेतृत्व वाली फिल्म ‘द बकिंघम मर्डर्स’ में दलजीत कोहली की भूमिका निभाई और इससे पहले ओटीटी शो ‘मॉडर्न लव मुंबई’ में प्रतीक गांधी के साथ दिखाई दिए थे.

Can Diabetes Be Reversed? क्या पूरी तरह ठीक हो सकती है डायबिटीज, डॉक्टर से जानें

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.