सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसे बदमाश ने उनपर 4 बार चाकू से वार किया था, जिससे वह घायल हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे 5 दिन की रिमांड में भेज दिया है.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बता दें कि घर पर जानलेवा हमले के बाद वह घायल हो गए थे और उन्हें 16 जनवरी तड़के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दरअसल, सैफ अली खान के घर में चोरी के इरादे से घुसे बदमाश ने उनपर 4 बार चाकू से वार किया था, जिससे वह घायल हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने मामले में आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद को गिरफ्तार कर लिया है और उसे 5 दिन की रिमांड में भेज दिया है. इतना ही नहीं मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान के घर पर सीन को रीक्रिएट भी किया था.
पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन
मंगलवार सुबह सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में मुंबई पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम उर्फ शहजाद के साथ घटना का सीन रीक्रिएट किया. पुलिस आरोपी को सैफ अली खान की इमारत के पिछले हिस्से से लेकर घर के अंदर दाखिल होने के रास्ते तक ले गई. रीक्रिएशन के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने गेट को पार करने के बाद एसी डक्ट का इस्तेमाल किया और घर के अंदर पहुंचा. पुलिस ने सीन रीक्रिएट के लिए आरोपी को घर के पास के गार्डन और बांद्रा रेलवे स्टेशन भी लेकर गई, जहां वह घटना के बाद पहुंचा था. इस रीक्रिएशन में आरोपी की हर गतिविधि को दोहराया गया ताकि घटना की कड़ी को समझा जा सके
चोरी के इरादे से घुसा था आरोपी
मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारी ने बताया था कि आरोपी से हुई शुरुआती पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह सैफ अली खान के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक की जांच से ये तो साफ है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. पुलिस के अनुसार आरोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद बांग्लादेश भागने की फिराक में भी था. लेकिन इससे पहले की वह ऐसा कर पाता पुलिस ने उसे रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया.
NDTV India – Latest