उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले कई दिनों से देश की राजधानी दिल्ली में ठंडी हवाएं चल रही हैं. हालांकि देश की संसद में माहौल गर्म है. जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर गुरुवार को भी सदन में हंगामा देखने को मिला.
देश के अधिकतर हिस्सों में जहां एक तरफ शीत लहर ने दस्तक दे दी है. वहीं दूसरी तरफ देश की संसद में गर्माहट देखने को मिल रही है. सदन में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. जॉर्ज सोरोस (George Soros) के मुद्दे को लेकर गुरुवार को एक बार फिर संसद में हंगामा देखने को मिला. राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि उनके पास नियम 267 के तहत 6 नोटिस आए हैं. एक के अलावा सभी पर मैं अपनी रूलिंग दे चुका हूं.एक नोटिस सांसद रेणुका चौधरी की तरफ से आया है. इसमें इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज के कथित बयान पर चर्चा की मांग की गई है. सभापति ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 121 के मुताबिक संसद में किसी भी हाई कोर्ट या सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के अपने कर्तव्यों के निर्वहन में आचरण पर चर्चा नहीं की जा सकती. उन्होंने नियम 238 का भी हवाला देते हुए रेणुका चौधरी से कहा कि नोटिस पर चर्चा नहीं हो सकती. उन्होंने नोटिस को नियमों का उल्लंघन बताया.
विपक्षी सांसद सभापति के जवाब पर शांत नहीं हुए. धनखड़ ने विपक्षी सांसदों को समझाते हुए कहा, ‘मुझ पर दबाव न डालें. जो नियम आपने बनाए हैं, उसका पालन करना चाहिए. ‘ नेता प्रतिपक्ष ने इस पर कहा कि आसन पर सवाल नहीं उठाया जा सकता है. उनकी रूलिंग पर तो सवाल उठाया जा सकता है, न ही आलोचना की जा सकती है. इस पर विपक्षी सदस्यों ने खूब शोर शराबा किया. सभापति इस हंगामे पर संजय सिंह पर भड़क गए. वह आप सांसद से लगातार सीट पर बैठने को बोलते रहे.
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने क्या कहा?
राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जॉर्ज सोरोस की कठपुतली बन गए हैं. उन्होंने कहा कि जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी. जोरदार हंगामे की वजह से उच्च सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. सदन में सभापति जगदीप धनखड़ को पद से हटाने संबंधी प्रस्ताव वाले नोटिस को लेकर भी हंगामा देखने को मिला.
– जेपी नड्डा
जॉर्ज सोरोस जैसा शख्स देश को मुश्किल में डालना चाहता है. लेकिन देश ये जानना चाहता है कि सोनिया गांधी का उसके साथ क्या रिश्ता है उसे देश जानना चाहता है. कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को भटकाने के लिए सदन में हंगामा करती है.
गिरिराज सिंह ने भी सोनिया गांधी पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी आज सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस को लेकर आरोप लगाया कि कांग्रेस जवाब दें कि उनका आपस में क्या संबंध है संसद भवन परिसर में केंद्रीय मंत्री ने दोनों के फोटो भी दिखाएं.
सरकार हठधर्मिता नहीं त्याग रही: मनोज झा
RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, “संसदीय लोकतंत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष मिलकर संसद को चलाते हैं…हमें प्रतिदिन यहां प्रतिरोध करना पड़ता है क्योंकि सरकार हठधर्मिता नहीं त्याग रही है और हम हठधर्मिता का प्रतिरोध नहीं त्याग रहे हैं…”
विपक्ष मुझे अपनी बात को रखने नहीं दे रही है: लोकसभा सांसद निशिकांत दुबे
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, “…शून्यकाल एक सांसद का अधिकार है और 4 दिन से लगातार मुझे शून्यकाल मिल रहा है लेकिन विपक्ष मुझे बोलने की इजाजत नहीं दे रहा है। शायद आज मैं बोलूंगा…”
ये भी पढ़ें-:
सोनिया गांधी, राहुल गांधी, जॉर्ज सोरोस और UAPA… जानिए संसद का घमासान किस ओर
NDTV India – Latest
More Stories
कभी राजामौली ने प्रभास को ऋतिक रोशन से बताया था बेहतर, अब वायरल हो रहा पुराना वीडियो
RG कर रेप – मर्डर सुनवाई LIVE: जज के सामने गिड़गिड़ाता दिखा संजय रॉय, कोर्ट दोपहर 2.45 बजे करेगा सजा का ऐलान
Budget 2025 Expectations: वित्त मंत्री टैक्सपेयर्स को दे सकती हैं तोहफा, Income Tax को लेकर हो सकता है ये 5 ऐलान