सोशल मीडिया पर एसआरके के एक फैन बच्चे का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूल जाते-जाते रास्ते में शाहरुख खान का एक आइकोनिक पोज देता नजर आ रहा है, तभी बच्चे की मां कुछ ऐसा कर देती हैं कि, देखने वाले अब इस वीडियो को बार-बार लूप में देखने को मजबूर हो गए हैं.
SRK Ki Acting Karne Par Pitai Viral Video: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान के फैन पूरी दुनिया में हैं. उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें उनके फैंस उनको कॉपी करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल लूट रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी रोके नहीं रोक पाएंगे. हाल ही में सोशल मीडिया पर एसआरके के एक फैन बच्चे का वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्कूल जाते-जाते रास्ते में बैग छोड़कर शाहरुख खान का एक आइकोनिक पोज देता नजर आ रहा है, लेकिन तभी बच्चे की मां पीछे से आती हैं और कुछ ऐसा करती हैं कि, देखने वाले इस वीडियो को बार-बार लूप में देखने को मजबूर हो गए.
कैमरा देख शाहरुख बन रहा था लड़का
वायरल हो रहे इस मजेदार वीडियो में एक बच्चा शाहरुख खान का आइकोनिक पोज देता नजर आ रहा है, जो एसआरके ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म में दिया था. बच्चे का पोज देने का स्टाइल देखकर यकीनन आप भी अपना दिल हार बैठेंगे, लेकिन बच्चे की मां ने इस बीच जो किया, उसे देखकर लोग खूब मौज ले रहे हैं और कह रहे हैं कि आंटी जी आपने किए कराए पर पानी फेर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि, स्कूल से आते ही बच्चा बैग फेंक कर SRK का आइकॉनिक पोज देने लगता है. इसी बीच किसी बात से पहले से नाराज बच्चे की मां अपने पांव से चप्पल निकालती हैं और पीछे से आते हुए उसे खींचकर एक चप्पल मार देती हैं. इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो को देखकर यूजर्स की हंसी रोके नहीं रुक रही है.
यहां देखें वीडियो
बच्चा शाहरुख खान बन रहा था , मम्मी ने पीछे से आकर फिल्म फेयर अवार्ड दे दिया ! pic.twitter.com/VyXECmNeZY
— धीरज गुर्जर हिंडोली बुंदी (@DheerajRanipura) November 25, 2024
मम्मी ने चखा दिया चप्पल का स्वाद
इस वीडियो को X पर @DheerajRanipura नाम के यूजर ने पोस्ट किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बच्चा शाहरुख खान बन रहा था, मम्मी ने पीछे से आकर फिल्म फेयर अवार्ड दे दिया.’ महज 14 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं. वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, यह सच में बहुत मजेदार है. शाहरुख खान के जैसी शख्सियत बनना किसी भी बच्चे के लिए सपना हो सकता है और मम्मी का फिल्मफेयर अवार्ड देना तो और भी खास बात है. दूसरे यूजर ने लिखा, इसको तो एक्टिंग के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड ही मिलना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, बेचारा शाहरुख बनते बनते रह गया. चौथे यूजर ने लिखा कि, मम्मी का अवॉर्ड जिंदगी भर याद रहता है.
ये भी देखें:- बच्ची के डांस ने सोशल मीडिया पर उड़ा दिया गर्दा
NDTV India – Latest
More Stories
दूध में मखाना उबालकर पीने के 7 अचूक फायदे, रात को सोने से पहले पीने से जो होगा आप सोच भी नहीं सकते
पार्टनर से चीटिंग के बाद हुआ पेंगुइन का ब्रेकअप और तलाक, सामने आई चौंकाने वाली रिपोर्ट
मां शर्मिला और करीना पहुंची लीलावती अस्पताल, सैफ कू हेल्थ से लेकर डिस्चार्ज होने तक का हर अपडेट जानिए