Squid game सीजन 2 नेटफ्लिक्स इंडिया पर 26 दिसंबर से स्ट्रीम हो रहा है.
नेटफ्लिक्स की पॉपुलर सीरीज स्क्विड गेम का पहला सीजन जितना जोरदार और चर्चित रहा उतना असर दूसरे सीजन के आने पर नहीं देखने को मिला. 26 दिसंबर से दुनियाभर में स्ट्रीम हो रहे स्क्विड गेम के दूसरे सीजन में नए एक्टर्स की एंट्री देखने को मिली. इसमें कई किरदारों ने फैंस का ध्यान खींचा. लेकिन सीरीज के ट्रांसजेंडर कैरेक्टर ह्यून जू की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. यह किरदार सीरीज को और भी दिलचस्प बना देता है. इस किरदार को एक्टर पार्क संग-हून ने निभाया है, जो नेटफ्लिक्स सीरीज द ग्लोरी और क्वीन ऑफ टीयर्स के लिए फेमस हैं. जहां फैंस उनके नए किरदार की सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने ट्रांसजेंडर का रोल सही से नहीं निभाया है.
इस सीजन में ह्यून-जू एक ट्रांसजेंडर महिला है, जो स्क्विड गेम टूर्नामेंट में हिस्सा लेती होती है. उसका इस खूनी खेल में हिस्सा लेने का कारण ऐसा है, जो हर ट्रांसजेंडर की ख्वाहिशों से जोड़ता है. दरअसल, वह अपना जेंडर बदलने का खर्च उठाना चाहती है और ऐसी जगह जाना चाहती है, जहां उसे ज्यादा स्वीकार किया जा सके. इसके चलते वह इस खेल का हिस्सा बनती है. लेकिन खास बात यह है कि दूसरे खिलाड़ियों की तरह वह निर्दयी नहीं है. इतना ही नहीं वह गेम में मौजूद कंटेस्टेंट की मदद भी करती हुई नजर आती है. जबकि छह-पैर वाली दौड़ के दौरान उसे अपने साथियों को सपोर्ट करते हुए भी देखा गया है और प्रतियोगिता के दौरान अपने दोस्तों को जिंदा रखने की कोशिश करते हुए नजर आती है.
पार्क संग हून ने हाल ही में स्क्विड गेम कॉन्सेप्ट के साथ NSFW कंटेंट अपलोड कर दिया था, जिसके चलते वह सुर्खियों में आ गए और उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. हालांकि एक्टर की एजेंसी, बीएच एंटरटेनमेंट ने दक्षिण कोरियाई समाचार आउटलेट न्यूसेन को एक ऑफिशियल स्टेटमेंट दिया कि सीरीज के बाद पार्क संग हून को अपने सोशल मीडिया पर फैंस ने इतने सारे डायरेक्ट मैसेज किए कि उन्हें चेक करते समय गलती से फोटो अपलोड हो गई.
NDTV India – Latest
More Stories
लहसुन की मदद से हाई कोलेस्ट्रॉल को कैसे कम कर सकते हैं? इन 3 तरीकों से डाइट में कर लें शामिल
Hair Fall कम कर सकता है सही शैंपू, जानें आपके बालों के लिए कौन-सा शैंपू है बेस्ट
UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा के नतीजे घोषित, JRE और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 5158 वहीं केवल PhD एडमिशन के लिए एक लाख से अधिक उम्मीदवार पास, Direct Link