सोशल मीडिया पर इन दिनों एक एग्जामिनेशन फॉर्म धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें एक स्टूडेंट ने अपने एग्जामिनेशन फॉर्म में पेरेंट्स के नाम की जगह जो नाम लिखे हैं, वो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अक्सर एग्जाम के कुछ आनर्स वायरल हो जाते हैं, जो कभी-कभी कुछ वियर्ड होते हैं और कभी-कभी खूब मजेदार होते हैं, लेकिन एक स्टूडेंट ने तो इस मामले में हद ही पार कर दी, जिसने अपने एग्जामिनेशन फॉर्म में ऐसी जानकारी फिल की….जिसे पढ़ कर लोग हंस-हंस कर लोटपोट हो रहे हैं. इस स्टूडेंट ने अपने एग्जामिनेशन फॉर्म में पेरेंट्स के नाम की जगह जो नाम लिखे वो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. कुछ लोग ये भी मान रहे हैं कि सिर्फ सोशल मीडिया पर हिट बटोरने के लिए इस तरह की पोस्ट तैयार की गई है.
पेरेंट्स के नाम
कुंदन नाम के एक युवक का एग्जामिनेशन फॉर्म वायरल हो रहा है, जिसकी डेट है 2017-2020. एग्जामिनेशन डेट देखकर ये पता चलता है कि वो तब बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार यूनिवर्सिटी में पढ़ता था. अपने तब के फॉर्म में इस युवक ने पिता के नाम की जगह इमरान हाश्मी का नाम लिखा है और मां के नाम के कॉलम में सनी लियोन का नाम लिखा है. बता दें कि, दोनों ही फिल्म एक्टर्स हैं. इंस्टाग्राम पर इंडियन रेयर इमेज नाम के हैंडल ने मार्कशीट की ये पिक शेयर की है, जिसे खबर लिखे जाने तक दो लाख लाइक्स मिल चुके थे.
यहां देखें पोस्ट
यहां सब पॉसिबल है
मार्कशीट की इस पिक के वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा कि, ये बिहार का मामला है, यहां सब पॉसिबल है. एक यूजर ने लिखा कि, कुंदन को अच्छे से पता था कि सबसे अलग दिखने के लिए क्या करना पड़ेगा. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, जब भी ऐसा लगता है कि अब सब कुछ देख लिया. तब सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ हो जाता है कि लगता है कि नहीं बहुत कुछ देखना बाकी है. कुछ यूजर्स लाफिंग इमोजी पोस्ट करके भी इस पर कमेंट कर रहे हैं.
ये भी देखें:-Zoo में अचानक भौंकने लगे पांडा
NDTV India – Latest
More Stories
जीवन में पहली बार बुजुर्ग पति-पत्नी ने खिंचवाई तस्वीर, फोटोग्राफर ने शेयर किया प्यारा Video, देखकर रो पड़े लोग
होली पर लगने वाला है चंद्र ग्रहण, जानिए क्या होगा असर और भारत आएगा नजर
यह जिद है या जज्बा है, ट्रंप को घर में पलटकर जवाब देते जेलेंस्की की यह क्या अदा है?