स्विगी ने रात में 2 बजे की रेसिपी को देर रात की भूख मिटाने के लिए एकदम सही कहा है और आपको बचपन के दिनों की याद दिला देगी.
फूड डिलीवरी की दिग्गज कंपनी Swiggy क्लासिक फूड हैक्स पर एक पुराने ट्विस्ट के साथ वायरल हो रहा है. कुछ साल पहले देर रात के खाने की डिलीवरी का कोई ऑप्शन नहीं था, तब हम अपने किचन में 2 बजे अनोखे फूड कॉम्बिनेशन बनाते थे. ये एक्सपेरीमेंटल डिशेज स्वादिष्ट भी लगती थीं. उन स्वादिष्ट ट्रीट में से एक को वापस लाते हुए, Swiggy ने पनीर के साथ नमकीन क्रैकर्स की एक फोटो पोस्ट की. पनीर को सिर्फ क्रैकर्स के साथ नहीं जोड़ा गया था, इसे दो क्रैकर बिस्कुट के बीच में रखा गया था. और इसे अगले लेवल पर ले जाने के लिए, Swiggy ने ऊपर से टोमैटो केचप की एक डोलप डाली, जिससे स्नैक जिम जैम बिस्कुट जैसा दिखने लगा. Swiggy ने इस क्रैकर-पनीर कॉम्बो को अपने X (पूर्व में Twitter) पेज पर पोस्ट किया, जिसमें छह पूरी तरह से तैयार ट्रीट की एक प्लेट दिखाई गई
my red flag is saying “aaj dinner nahi karna mummy” and then having this at 2 am pic.twitter.com/lbe0I4rRXu
— Swiggy Food (@Swiggy) September 12, 2024
कमेंट सेक्शन में पोस्ट पर कुछ बेहतरीन रिएक्शन मिले हैं जो इस प्रकार हैं:
रकुल प्रीत सिंह ने शेयर किया घर का बना टेस्टी खाना, देखकर आपके मुंह मे भी आ जाएगा पानी
एक यूजर ने मजाक में कहा कि क्रैकर-पनीर का यह कॉम्बिनेशन “जिम जैम” बिस्कुट की नकल जैसा लग रहा था.
who made this parody of jim jam
— babycat (@srushtispace) September 12, 2024
एक दूसरे ने लिखा, “दो बजे रात के लिए यह स्वादिष्ट है.”
2am this is gourmet
— Dhruv Chakravarty (@irateJeeneyus) September 12, 2024
एक कमेंट में लिखा था, “2 बजे: *लगता है अब मैं मेन कोर्स हूँ.* ”
2 AM: *Guess I’m the main course now.* ????????
— Digi Dominion Dev (@DigiDominionDev) September 12, 2024
एक यूजर ने मजाक में कहा कि, जोमैटो से कुछ ऑर्डर किया जाए.
Bhai @zomato se order kr lia kar kuch
— Ripudaman (@mrtechsense) September 12, 2024
इससे पहले, फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पर यह दावा करके तीखी बहस छेड़ दी थी कि जलेबी और फाफड़ा “सबसे अच्छा नाश्ता कॉम्बो” है. कंपनी ने X पर मीठे और नमकीन व्यंजनों की एक फोटो शेयर की, जिससे खाने के शौकीनों के मिले-जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. जहाँ कुछ लोग स्विगी के नाश्ते के विचार से सहमत थे, वहीं दूसरे असहमत थे, उन्होंने इसे “बेसिक रूप से शुगर और ऑयल” कहा. पोस्ट को हज़ारों लाइक और कमेंट मिले हैं, जिसमें कई लोगों ने अपना पसंदीदा नाश्ता शेयर किया.
NDTV India – Latest
More Stories
यह हरा फला मिलता है 3 से 4 महीने, अगर रोज खाया तो आंखों की रोशनी हो जाएगी बेहतर
क्या वाकई अजवाइन का पानी बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकता है? जानिए पीने का सही तरीका
मिडिल क्लास के लिए AAP का मैनिफेस्टो, जानें क्या-क्या हुए ऐलान