April 16, 2025

हवा में ब्लेड टूट फिर नदी में समा गया हेलीकॉप्टर, आसमां से खूबसूरत जमीं को देखते हुए 6 लोगों की मौत; देखें खौफनाक VIDEO​

न्यूयॉर्क के हडसन नदी में गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई. सीएनएन ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर के हवाले से बताया कि मरने वालों में एक पायलट और स्पेन से आया एक परिवार शामिल है.

न्यूयॉर्क के हडसन नदी में गुरुवार को एक हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई. सीएनएन ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर के हवाले से बताया कि मरने वालों में एक पायलट और स्पेन से आया एक परिवार शामिल है.

अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर में हडसन रिवर में ऐसा विमान हादसा हुआ, जिसने हर किसी का दिल तोड़ दिया. इस हेलीकॉप्टर में एक ही फैमिली के छह मेंबर न्यूयॉर्क के खूबसूरत नजारों का आसमान से लुत्फ उठा रहे थे. लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि अगले ही पल उनके साथ क्या होने जा रहा है.बेल 206एल-4 लॉन्गरेंजर IV हेलीकॉप्टर टूरिस्टों को शहर का एयर टूर करा रहा था. ये लोगों को लेकर लोअर मैनहट्टन से उड़ा था.

Latest and Breaking News on NDTV

हेलीकॉप्टर में बैठे बच्चे और उनकी फैमिली स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी क चारों ओर चक्कर लगाकर उसे गौर से निहार रहे थे. फिर हडसन नदी के किनारे उत्तर की ओर जॉर्ज वाशिंगटन ब्रिज की तरफ जाने लगा. जैसे ही हेलीकॉप्टर दक्षिण की ओर मुड़ा तो ब्लेड हवा में अलग हो गए, फिर हेलीकॉप्टर उलटा होते हुए न्यू जर्सी के पास नदी में जा गिरा.

ब्लेड अलग होने के बाद नदी में समा गया हेलीकॉप्टर

हेलीकॉप्टर क्रैश का जो वीडियो सामने आया है, उसमें हेलीकॉप्टर नदी में गिरता हुआ नजर आ रहा है. नदी में गिरने से पहले ही हेलीकॉप्टर के पहले ब्लेड उससे अलग हो गए, वहीं बाकि हिस्से भी हवा में दिखाई दे रहे हैं. प्लेन हवा में उलटते हुए सीधा नदी में जा गिरा, हेलीकॉप्टर के नदी में गिरने से उसमें सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हेलीकॉप्टर क्रैश में मरने वालों में तीन बच्चे, एक पायलट और स्पेन से आए एक ही फैमिली मेंबर शामिल हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

आसमां से शहर के खूबसूरत नजारे को देखते हुए गई जान

सीएनएन के मुताबिक, यह हादसा देर दोपहर पियर 40 के पास हुआ. क्रैश हेलीकॉप्टर का नाम एक बेल 206एल-4 लॉन्गरेंजर IV था. यह हेलीकॉप्टर टूरिस्टों को शहर का एयर टूर कराने के लिए लेकर आया था. ये लोगों को लेकर लोअर मैनहट्टन से उड़ा था. इसने स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी के चारों ओर चक्कर लगाया और फिर हडसन नदी के किनारे उत्तर की ओर जॉर्ज वाशिंगटन ब्रिज की तरफ गया. इसके बाद यह दक्षिण की ओर मुड़ा और न्यू जर्सी के पास नदी में जा गिरा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.