April 1, 2025
हिंदू से ज्यादा रंग बिरंगे कपड़े तो मुसलमान पहनते हैं, फिर होली के रंग पर हाय तौबा क्योंः सीएम योगी

हिंदू से ज्यादा रंग-बिरंगे कपड़े तो मुसलमान पहनते हैं, फिर होली के रंग पर हाय-तौबा क्योंः सीएम योगी​

होली के दौरान मस्जिद पर रंग डालने की घटना पर योगी ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस के झंडे की छाया मंदिर या हिंदू घर के ऊपर भी तो पड़ती है, क्या उससे हिंदू घर अपवित्र हो जाता है?

होली के दौरान मस्जिद पर रंग डालने की घटना पर योगी ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस के झंडे की छाया मंदिर या हिंदू घर के ऊपर भी तो पड़ती है, क्या उससे हिंदू घर अपवित्र हो जाता है?

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली के दौरान यूपी में सियासी घमासान छेड़ने वाले सवालों पर बुधवार को एक इंटरव्यू में बेहद तीखे जवाब दिए. उन्होंने होली के दौरान मस्जिदों को ढके जाने और मुस्लिमों के रंग से परहेज की घटनाओं को जरूरत से ज्यादा तूल देने का आरोप लगाया. योगी ने कहा कि मुस्लिम सबसे ज्यादा रंग बिरंगे कपड़े पहनते हैं, ऐसे में होली के रंगों से परहेज उनका दोहरा आचरण है. होली के दौरान मस्जिद पर रंग डालने की घटना पर योगी ने कहा कि मुहर्रम के जुलूस के झंडे की छाया मंदिर या हिंदू घर के ऊपर भी तो पड़ती है, क्या उससे हिंदू घर अपवित्र हो जाता है? जानिए इस विस्फोटक इंटरव्यू में योगी ने यूपी में सियासी बवाल मचा देने वाले सवाल के जवाब किस तरह दिए.

सवालः बीते साल रामनवमी के मौके पर बंगाल में काफी हिंसा हुई थी. इस बार बीजेपी कह रही है कि वहां रामनवमी पर शोभायात्रा निकालेंगे. क्या उत्तर प्रदेश में भी ईद और रामनवमी पर आपने कोई सख्त निर्देश दिए हैं?
CM योगी आदित्यनाथ: हम लोग प्रशासन के साथ समय-समय पर बैठते हैं और उसके लिए एक एसओपी तय की गई है. उत्तर प्रदेश पहला राज्य है, जिसने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर धार्मिक स्थलों के माइक की उसके परिसर से बाहर आने वाली आवाज को या तो कंट्रोल किया है या फिर उसे उतारा है. अगर हम उत्तर प्रदेश में यह कर सकते हैं, तो बंगाल में क्यों नहीं हो सकता है.

सवालः यूपी में होली पर भी मस्जिद के ऊपर रंग चला गया था?
CM योगी आदित्यनाथ: रंग खेल रहे हैं, तो हो सकता है रंग चला गया हो. इससे किसी का अस्तित्व तो खत्म नहीं हो जाता. आप मुझे बताइए कि मुहर्रम में जुलूस निकलते हैं, क्या उनके झंडे की छाया मंदिर के आसपास या हिंदू घर के ऊपर नहीं पड़ती है क्या. क्या उससे हिंदू घर अपवित्र हो जाता है? सख्त निर्देश हैं कि जिसको रंग से परहेज है, उस पर मत डालना. फिर भी पड़ गया है और प्रशासन उसे साफ करके फिर से रंगाई पुताई कर दे रहा है, फिर हंगामा क्यों. क्या रंग बिरंगे कपड़े वे पहनते नहीं हैं. हिंदू से ज्यादा रंग-बिरंगे कपड़े तो मुसलमान पहनते हैं. फिर रंग से परहेज क्यों. यह तो दोहरा आचरण है. रंग बिरंगे कपड़े पहनें और रंग पड़ जाए तो हाय-तौबा मचाते हैं. यह नहीं हो सकता है. यह दोहरा आचरण क्यों. भई गले मिलो. बहुत से मुसलमानों ने होली खेली है. शाहजहांपुर में तो नवाब साहब की पूरी झांकी निकलती है.

सवालः महाकुंभ में काफी मुसलमान आए थे?
CM योगी आदित्यनाथ: इसमें क्या दिक्कत है? अगर कोई अपने को भारतीय मानता है तो फिर कुंभ तो सभी भारतीयों का है. मैंने तो कहा भी था कि कोई श्रद्धा भाव के साथ भारतीय बनकर आएगा, तो उसका स्वागत है. कोई नकारात्मक भावना से आएगा तो वह स्वीकार्य नहीं होगा.

ये भी पढ़ें- :राहुल गांधी का राजनीति में होना हमारे लिए जरूरी… जानिए सीएम योगी ने इंटरव्यू में कांग्रेस नेता को क्या-क्या सुनाया

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.