हिजबुल्लाह ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास की ओर शनिवार को एक ड्रोन से हमला किया. इजरायल सरकार के अनुसार जिस समय ये हमला किया गया ने बेंजामिन नेतन्याहू और उनकी पत्नी घर पर नहीं थे.
हिजबुल्लाह ने लेबनान से इजरायल पर ड्रोन से हमला किया है. जानकारी के अनुसार इस हमले में हिजबुल्लाह ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के घर को निशाना बनाने की कोशिश की. इजरायल सरकार इस हमले की जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को प्रधानमंत्री के घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. इजरायल सरकार ने कहा कि शनिवार सुबह इजरायल में सायरन बजने लगे, जिसमें लेबनान से आनेवाली गोलीबारी की चेतावनी दी गई. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कैसरिया स्थित घर की ओर एक ड्रोन लॉन्च किया गया. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि न तो वह और न ही उनकी पत्नी घर पर थे और कोई हताहत नहीं हुआ.
बता दें कि इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के हमले में हाल ही में लेबनान में हिजबुल्लाह बटालियन कमांडर हुसैन मुहम्मद अवादा मारा गया था. आईडीएफ ने हमले का समय या स्थान बताए बिना एक बयान में कहा था कि अवाडा, जिसने लेबनानी शहर बिंट जेबील के पास के गांवों से इजरायली क्षेत्र में मिसाइल हमलों की निगरानी की थी, इजरायली वायु और तोपखाने बलों द्वारा मारा गया.
23 सितंबर से इजरायली सेना लेबनान पर हवाई हमले कर रही है.
NDTV India – Latest
More Stories
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी कब जानिए प्रयागराज महाकुंभ? जानिए तारीख
बादशाह के गाने को पीछे छोड़ यूट्यूब पर तहलका मचा रहा यो यो हनी सिंह का ये गाना, 18 करोड़ से ज्यादा बार लोगों ने देखा
उत्तर प्रदेश: मंत्री की बहन के साथ धोखाधड़ी के मामले में पूर्व विधायक सुभाष पासी गिरफ्तार