टनल के अंदर काम कर रहे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. पानी लीक होने के कारण सड़क पर मलबा आ गया है. जिसके कारण यातायात बंद कर दी गई है. प्रशासन ने एनएच बहाली के लिए मौके पर मशीनें भेज दी हैं, जो कि मलबा साफ करने लगी हैं.
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में शोंगटोंग कड़छम पॉवर प्रोजेक्ट का टनल लीक हो गया. जिसके कारण पूरे क्षेत्र में पानी भर गया. जानकारी के अनुसार शोंगटोंग प्रोजेक्ट की निमार्णाधीन रली एडिट टनल-2 से पानी लीक हुआ है. पानी लीक होने के कारण रिकांगपिओ-रामपुर एनएच पर मलबा आ गया है. जिसके कारण यहां पर यातायात बंद कर दी गई है. एनएच पर गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई है.
लोगों को सूचित किया गया है कि जो कोई भी टापरी से रिकांगपिओ की और आ रहे है या रिकांगपियो से टापरी की और जा रहे हैं वो बाईपास करछम शीलती रोड का प्रयोग करे.
NDTV India – Latest
More Stories
J&K के रामबन में बाढ़ का तांडव, कई घर बहे, रास्ते बंद… देखें तबाही के बाद अब कैसे हैं हालात
पतंजलि योगपीठ और अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय के बीच एमओयू, योग और आयुर्वेद से संबंधित पाठ्यक्रमों का होगा संचालन
सांसद अमृतपाल पर लगा NSA एक साल के लिए और बढ़ा, पिता बोले- ये मतदाताओं के साथ विश्वासघात