टेलीविजन जगत की खूबसूरत अदाकारा अंकिता लोखंडे गुरुवार को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनकी करीबी दोस्त और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने जज्बात व्यक्त करते हुए खूबसूरत शब्दों के साथ उन्हें बधाई दी
टेलीविजन जगत की खूबसूरत अदाकारा अंकिता लोखंडे गुरुवार को अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर उनकी करीबी दोस्त और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने जज्बात व्यक्त करते हुए खूबसूरत शब्दों के साथ उन्हें बधाई दी. इंस्टाग्राम पर साझा किए गए अंकिता लोखंडे के बर्थेडे पोस्ट पर कमेंट करते हुए सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने लिखा, “तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई डियर. आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें. भाई (सुशांत सिंह राजपूत) का प्यार और आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ है.“
अंकिता ने अपने जन्मदिन के जश्न की तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में लिखा, “और जन्मदिन की शुरुआत प्यार, हंसी और आशीर्वाद के साथ हुई. मुझे जन्मदिन की शुभकामनाएं.“ शेयर की गई तस्वीरों में अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूजा करती नजर आ रही हैं.
बता दें, अंकिता लोखंडे और श्वेता सिंह कीर्ति के बीच मजबूत रिश्ता है. दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर एक-दूसरे का समर्थन करती नजर आती हैं.‘बिग बॉस 17′ में सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करने पर अंकिता को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था. सोशल मीडिया पर उन्हें यूजर्स ने जमकर ट्रोल किया था, उस वक्त उनकी दोस्त और सुशांत की बहन श्वेता बचाव में आगे आई थीं और ट्रोल करने वालों को फटकार लगाती नजर आई थीं.
अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत सात साल तक रिलेशनशिप में थे. वे पहली बार टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर मिले थे और दोनों में प्यार हो गया था. हालांकि, सात साल तक रिश्ते में रहने के बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया थाय. अंकिता लोखंडे एकता कपूर के लोकप्रिय शो ‘पवित्र रिश्ता’ में ‘अर्चना’ की भूमिका के बाद टीवी जगत का लोकप्रिय चेहरा बन गई थीं. उन्होंने कंगना रनौत के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से अपना फिल्मी डेब्यू किया था, जो साल 2019 में रिलीज हुई थी.
NDTV India – Latest
More Stories
हंगामे में खो गए जनता के सवाल, संसद के शीत सत्र में सबसे कम काम का बन गया रिकॉर्ड
Video : 11 लोगों की मौत, 30 गाड़ियां स्वाहा… देखिए कितना भयानक था जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट हादसा
जयपुर टैंकर ब्लास्ट की आंखों देखी : 12 जिंदा जले, 40 गाड़ियां खाक और सब कुछ धुआं-धुआं