कोस्ट गार्ड ने अंडमान जलक्षेत्र में एक मछली पकड़ने वाली नाव से लगभग पांच टन ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़ी है.
इंडियन कोस्ट गार्ड ने अंडमान के पास समुद्र से पांच टन ड्रग्स पकड़ी है. अधिकारियों ने सोमवार सुबह बताया कि इंडियन कोस्ट गार्ड ने 5 टन ड्रग्स जब्त की है और इससे पहले कभी इतनी बड़ी ड्रग्स की खेप नहीं पकड़ी है. यह ड्रग्स मछली पकड़ने वाली एक नाव से मिली है. तस्करों ने सोचा था कि मछली पकड़ने वाली नाव में ड्रग्स लाने से कोस्ट गार्ड को कोई शक नहीं होगा.
कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने अभी ये जानकारी नहीं दी है कि ड्रग्स की किस्म क्या है. ड्रग्स की किस्म का पता लगने के बाद इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत के बारे में पता चल पाएगा. मामले में पूछताछ और गिरफ्तारी को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच के बाद ही जानकारी दी जाएगी.
NDTV India – Latest
More Stories
तरबूज और खरबूजा खाते हैं रोज तो जान लीजिए कौन-सा फल है फायदेमंद, क्या दोनों को साथ खाया जा सकता है?
Neetu Kapoor पेट की सेहत अच्छी रखने के लिए पीती हैं चावल से बनने वाली यह ड्रिंक, पाचन को मिलते हैं प्रोबायोटिक्स
Vat Savitri Vrat 2025: कब है वट सावित्री व्रत? इस दिन क्यों करते हैं बरगद के पेड़ की पूजा, जानें महत्व और मुहूर्त