January 21, 2025
अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी कैसे बना जूना अखाड़े का मठाधीश? महंत हरि गिरी ने बैठाई जांच

अंडरवर्ल्ड डॉन पीपी कैसे बना जूना अखाड़े का मठाधीश? महंत हरि गिरी ने बैठाई जांच​

Underworld Don Became Saint: अंडरवर्ल्ड डॉन रहे प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी ने जेल में ही गुरु दीक्षा ले ली और जूना अखाड़े का मठाधीश बन गया. अब इस मामले में शासन के साथ ही जूना अखाड़ा भी जांच कर रहा है...

Underworld Don Became Saint: अंडरवर्ल्ड डॉन रहे प्रकाश पांडेय उर्फ पीपी ने जेल में ही गुरु दीक्षा ले ली और जूना अखाड़े का मठाधीश बन गया. अब इस मामले में शासन के साथ ही जूना अखाड़ा भी जांच कर रहा है…

Underworld Don Became Saint: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी को जूना अखाड़े के कुछ साधु-संतों द्वारा दीक्षा देकर मठाधीश बनाए जाने का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है. जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक महंत हरि गिरी ने इसे गलत ठहराते हुए इस पर जांच बैठाई है. हरि गिरी ने मामले पर जांच बैठाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए पदाधिकारियों की एक समिति बनाई गई है, जो जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी और इसके आधार पर प्रकाश पांडेय को संत बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

सात लोग करेंगे जांच

महंत ने जांच करने वाली समिति को लेकर स्पष्ट किया कि सात लोगों की एक समिति बनाई गई है. समिति में शामिल पांच लोगों की बातों पर महत्व दिया जाएगा. वो बताएंगे कि क्‍या गलत हुआ है? किसी से पैसा लिया गया है तो उस पर कार्रवाई होगी और दोषियों को जूना अखाड़े से बाहर किया जाएगा. महंत हरि गिरी ने आगे कहा, अगर इस मामले में मुकदमा हुआ, तो उसको कानून देखेगा, लेकिन जो दोषी अखाड़े से जुड़ा हुआ होगा, उसको छोड़ा नहीं जा सकता.

छोटा राजन का था साथी

बता दें कि अल्मोड़ा जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडे को कुछ तथाकथित संतों द्वारा जेल के अंदर ही गुरु दीक्षा दी गई. इस प्रकरण की जांच के लिए विशेष सचिव रिद्धिम अग्रवाल ने अपर महानिरीक्षक, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवा विभाग यशवंत चौहान को जांच अधिकारी नामित किया है. जांच रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. अंडरवर्ल्ड डॉन प्रकाश पांडेय उत्तराखंड के अल्मोड़ा जेल में बंद है. उसने कई सालों तक छोटा राजन के साथ काम किया था और उसके बाद खुद अपना गिरोह बनाया. प्रकाश पांडेय पर हत्या और फिरौती जैसे मामले चल रहे हैं.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.