आपने डिजाइनर बैग और महंगे पर्स तो खूब देखे होंगे, लेकिन यकीनन ऐसा पर्स शायद ही कभी देखा होगा. दरअसल, हाल ही में एक ऐसा लग्जरी हैंडबैग वायरल हो रहा है, जिसे खासतौर पर अंडे ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है.
Luxury Handbag To Exclusively Carry Eggs Goes Viral: फैशन इंडस्ट्री में आए दिन अजीबोगरीब ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसा लग्जरी हैंडबैग वायरल हो रहा है, जिसे खासतौर पर अंडे ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है. जैसे ही इस हैंडबैग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, लोगों की प्रतिक्रियाएं बाढ़ की तरह आने लगीं. कुछ लोग इसे अनावश्यक विलासिता बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे स्टाइलिश और अनोखा डिज़ाइन मान रहे हैं. यूं तो आपने डिजाइनर बैग और महंगे पर्स तो खूब देखे होंगे, लेकिन यकीनन ऐसा पर्स शायद ही पहले कभी देखा होगा.
क्या है यह अनोखा हैंडबैग? (chanel egg purse)
यह विशेष हैंडबैग खासतौर पर अंडों को सुरक्षित रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसके अंदर छोटे-छोटे अलग-अलग कंपार्टमेंट दिए गए हैं, जिनमें अंडों को आसानी से रखा जा सकता है. इस बैग का उद्देश्य न केवल स्टाइलिश दिखना है, बल्कि अंडों को टूटने से भी बचाना है. हालांकि, इसकी कीमत सुनकर लोग हैरान रह गए. अंडों की बढ़ती कीमतों पर मज़ाकिया अंदाज़ में तंज कसते हुए कॉमेडी राइटर और फिल्ममेकर डियाना डायरेक्टर और इंजीनियर-डिजाइनर बिली हिलर ने ‘Chanel एग पर्स’ तैयार किया है.
इस पर्स को बनाने के लिए अंडे के कार्टन को शानदार हाई-फैशन टच दिया गया और इसे Chanel ब्रांड से इंस्पायर्ड डिजाइन में ढाला गया. बताया जा रहा है कि, जब डियाना और बिली इस पर्स को लेकर न्यूयॉर्क के फिफ्थ एवेन्यू स्थित Chanel स्टोर पहुंचे, तो वहां उन्होंने इसे Chanel के सेल्स एसोसिएट्स और मैनेजर को दिखाया. इसे देखने के बाद उनका रिएक्शन पूरी तरह पॉजिटिव रहा. फैशन इंडस्ट्री के लोगों ने इसे एक क्रिएटिव मास्टरपीस बताया. इतना ही नहीं, न्यूयॉर्क में हुए Affordable Art Fair में जब इस पर्स का प्रदर्शन किया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बैग (luxury fashion trends)
इस अनोखे हैंडबैग की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स इसे दुनिया की सबसे बेकार खोज कह रहे हैं, तो कुछ इसे अत्यधिक अमीरी की निशानी बता रहे हैं. एक यूजर ने मज़ाक करते हुए लिखा, अब अमीर लोग अपने अंडों के लिए भी लग्जरी बैग खरीदेंगे? दूसरे ने लिखा, अगर कोई गलती से बैग गिरा दे तो क्या होगा? कुछ फैशन प्रेमियों ने इसकी इनोवेटिव डिज़ाइन की तारीफ भी की और इसे एक नया स्टाइल स्टेटमेंट बताया.
क्या यह नया ट्रेंड बनेगा? (Luxury Hand bag)
फैशन इंडस्ट्री में कई अजीबोगरीब चीजें ट्रेंड बन जाती हैं, लेकिन क्या यह बैग आम लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा? यह कहना मुश्किल है. फिर भी, इसने सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है और कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया है. अंडे रखने के लिए बना यह महंगा लग्जरी बैग सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ इसे हास्यास्पद बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे फैशन इनोवेशन का हिस्सा मान रहे हैं. चाहे यह ट्रेंड टिके या न टिके, लेकिन फिलहाल यह इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है.
ये भी पढ़ें:- गुड़ को संस्कृत में क्या कहते हैं, नाम सुनकर चौंक जाएंगे आप
NDTV India – Latest
More Stories
भारत पर लगाया 26% टैरिफ, ट्रंप ने क्यों दिया ‘50%’ डिस्काउंट!
2023 में फिल्म रही सुपरहिट, अब 2025 में आया दूसरा पार्ट, सिकंदर के शोर में इस फिल्म ने 6 दिनों में वसूली बजट से ज्यादा की कमाई
LIVE: थाइलैंड रवाना हुए पीएम मोदी, बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत