How To Overcome Child’s Fear: पेरेंट्स बच्चे का डर दूर कर उन्हें आत्मनिर्भर और साहसी बनने में मदद भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं 5 प्रभावी और समझदार तरीके जिनसे आप अपने बच्चे के डर को दूर कर सकते हैं.
Bacho Ka Dar Kaise Dur Kare: अंधेरे से डरना बच्चों के बीच एक आम समस्या है. कई बच्चे रात में अकेले कमरे में सोने या अंधेरे में अकेले रहने से घबराते हैं. यह डर उनकी कल्पना और अनुभवों का हिस्सा हो सकता है. माता पिता के तौर पर हम अपने बच्चे को बहादुर बनाना चाहते हैं और उसके डर को दूर करने के बारे में सोचते हैं. डर दूर करने के लिए माता-पिता को धैर्य और समझदारी से काम लेना चाहिए. सही तरीके अपनाकर आप न केवल उनके डर को कम कर सकते हैं बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और साहसी बनने में मदद भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं 5 प्रभावी और समझदार तरीके जिनसे आप अपने बच्चे के डर को दूर कर सकते हैं.
बच्चों को डर दूर करने के उपाय | Ways To Relieve Children of Their Fears
1. बच्चे की बात सुनें और उसके डर को समझें
बच्चों का डर अक्सर उनकी कल्पना से पैदा होता है. हो सकता है कि वे सोचते हों कि अंधेरे में कोई भूत-प्रेत है या कोई जानवर उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में उनका डर नकारने के बजाय उनकी बात को ध्यान से सुनें. उनसे पूछें, “तुम्हें क्या लगता है? अंधेरे में ऐसा क्या है जो डराता है?” इससे बच्चे को लगेगा कि आप उसकी भावनाओं को इंपोर्टेंस दे रहे हैं.
यह बी पढ़ें:क्या शहद और केसर साथ खाने से मिलती है इन रोगों से राहत? इन 5 लोग के लिए अमृत से कम नहीं, पढ़ें अनेक फायदे
2. अंधेरे के बारे में बताएं
अंधेरे को रहस्यमय या डरावना महसूस करना स्वाभाविक है. बच्चों को धीरे-धीरे अंधेरे से परिचित कराएं. उदाहरण के लिए सोने से पहले कमरे की लाइट्स धीमी करें और उन्हें एक नाइट लैंप के साथ सुलाने की आदत डालें उन्हें बताएं कि अंधेरे में भी सब कुछ वैसा ही है जैसा रोशनी में होता है.
3. पॉजिटिव स्टोरी सुनाएं
कहानियां बच्चों के दिमाग को बहुत प्रभावित करती हैं. डरावनी कहानियों के बजाय सकारात्मक और साहसिक कहानियां सुनाएं, जिनमें बच्चे को प्रेरित किया जाए कि वह साहसी बन सकता है. आप कह सकते हैं, “एक बार एक बच्चा था जो अंधेरे से नहीं डरता था, क्योंकि वह जानता था कि अंधेरा सिर्फ रात का एक हिस्सा है.”
यह भी पढ़ें:कम्प्यूटर से भी तेज चलेगा बच्चे का दिमाग, बस बच्चे को आज से ही खिलाना शुरू करें ये 5 चीजें
4. सुरक्षित माहौल तैयार करें
बच्चे का कमरा उनके लिए सुरक्षित और आरामदायक होना चाहिए. कमरे में नाइट लैंप, उनके पसंदीदा खिलौने या कोई प्यारा तकिया रखें. अगर बच्चा बार-बार आपके पास आता है, तो उसे डांटने के बजाय प्यार से समझाएं कि वह अपने कमरे में सुरक्षित है.
5. तारीफ करें
बच्चों के डर को दूर करने में समय लगता है. अगर बच्चा पहली बार अकेले सोने या अंधेरे में रहने की कोशिश करता है, तो उसकी तारीफ करें. उसे यह महसूस कराएं कि वह धीरे-धीरे साहसी बन रहा है.
यह भी पढ़ें:क्या वाकई अजवाइन का पानी बढ़े हुए यूरिक एसिड को कंट्रोल कर सकता है? जानिए पीने का सही तरीका
क्या आपका बच्चा भी अंधेरे से डरता है? इन तरीकों को अपनाएं और देखें कि कैसे आपका बच्चा धीरे-धीरे अंधेरे का सामना करना सीखता है.
Watch Video: डिलीवरी के बाद महिलाओं के शरीर में होते हैं ये बड़े बदलाव
NDTV India – Latest
More Stories
ट्रंप का आदेश : तालिबान के खिलाफ US का साथ देने वाले हजारों अफगान शरणार्थियों का भविष्य भी अंधेरे में
AI की मदद से हम सामाजिक समस्याओं को खत्म कर सकते हैं, दावोस में बोले रेल मंत्री वैष्णव
‘यह कोई स्टंट नहीं है’, एक्टर राजपाल समेत 3 कलाकारों को पाकिस्तान से मिली धमकी; मामला दर्ज