शहीद स्मारक पहुंचे राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि गृह मंत्री जी अंबेडकर साहब के प्रति जो भाव रखते हैं, सदन के अंदर वो उनकी जुबान पर आ गए. पूरी भाजपा को माफी मांगनी चाहिए. पूरे देश में आज लोग आंदोलन कर रहे हैं.
बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सियासत तेज हो गई है. आज इस मुद्दे को लेकर राजस्थान यूथ कांग्रेस के नेताओं ने जयपुर के सिविल लाइंस में स्थित मुख्यमंत्री आवास के घेराव की कोशिश की. राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष व सांगरिया विधायक अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बनें. इस दौरान सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संसद में जो प्रकरण हो रहा है, सत्ता पक्ष जिस प्रकार से बाबा साहब को अपमानित करने का काम कर रहा है, वो दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि गृह मंत्री जी अंबेडकर साहब के प्रति जो भाव रखते हैं, सदन के अंदर वो उनकी जुबान पर आ गए. पूरी भाजपा को माफी मांगनी चाहिए… पूरे देश में आज लोग आंदोलन कर रहे हैं… देश में पहली बार संसद के अंदर सत्ताधारी पक्ष के सांसदों ने उन्माद किया है. राहुल गांधी-मल्लिकार्जुन खरगे को संसद में जाने से रोका गया और ऊपर से झूठे केस भी दर्ज करवाए गए… ये जो नाटक है वो केवल भाजपा अपनी खाल बचाने के लिए कर रही है… राहुल गांधी को टारगेट करके वे अपनी जान बचाने और जनता का ध्यान बांटने का काम कर रहे हैं.”
NDTV India – Latest
More Stories
Explainer: डोनाल्ड ट्रंप के वो फैसले जिन्होंने मचाई हलचल, जानिए भारत सहित दुनिया को कैसे करेंगे प्रभावित
दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर एंटी इंडिया स्लोगन मामले में FIR, आतंकी पन्नू ने लिखवाने का किया था दावा
झांसी: सगाई कर दो दोस्तों के साथ लौट रहा था युवक, खड़े ट्रक से भिड़ी कार, तीनों की मौत