Akhilesh Yadav New Strategy: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के विवादास्पद बयान को लेकर अखिलेश यादव ने एक नई योजना ही बना ली है.
Rana Sanga Controversy Of Ramji Lal Suman: सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा वाले बयान से मचा हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. सपा सांसद ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मिलकर सुरक्षा की मांग की. संसद में राणा सांगा को लेकर अपने बयान पर सपा सांसद रामजी लाल सुमन के तेवर भी जस के तस हैं.इस बीच समाजवादी पार्टी रामजी लाल सुमन के घर हुए हमले को दलित पर हुआ हमला बता रही है. अखिलेश यादव इसे पीडीए से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
- सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने एनडीटीवी से कहा, “राणा सांगा ने इब्राहिम लोदी पर हमला करने के लिए बाबर को आमंत्रित किया था. मैं अपने बयान पर कायम हूं. मेरा मकसद किसी की जातिगत और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था.”
- बुधवार को रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले के बाद सपा नेता राम गोपाल यादव उनके घर आगरा पहुंचे. मुख्यमंत्री पर निशाना साधा और इस मुद्दे को दलित राजनीति से जोड़ा.
- सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा कि रामजीलाल सुमन दलित न होते, अगर उन्हीं की बिरादरी के होते तो हमला करते ये लोग. ये पूरे पीडीए पर और पूरे दलित समाज के ऊपर हमला है.
- अखिलेश यादव ने भी सोशल मीडिया पोस्ट पर इस हमले को पीडीए से जोड़ा. जाहिर है, समाजवादी पार्टी राणा सांगा विमर्श को दलित विमर्श में बदलने की कोशिश कर रहे हैं.
- इसके लिए पूरी पार्टी रामजी लाल सुमन के साथ खड़ी हो गई है. अखिलेश यादव की कोशिश है कि यादव, मुस्लिम के साथ दलित वर्ग को वो अपने साथ जोड़ लें.
NDTV India – Latest
More Stories
UP Board 10th Topper List: यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है
UP Board Result 2025 Class 10, 12 LIVE: UPMSP यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट घोषित, 10वीं में यश प्रताप और 12वीं में महक जायसवाल ने किया टॉप, पास पर्सेंटेज और टॉपर के साथ लेटेस्ट अपडेट्स
AC जैसी कूलिंग करते हैं Flipkart के ये air coolers, कीमत और परफॉर्मेंस में हैं जबरदस्त, आज ही करें ऑर्डर