अक्षय कुमार साल 2025 की शुरुआत ही धमाकेदार करने वाले हैं, उनकी फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसके बाद 14 मार्च 2025 को उनकी फिल्म शंकरा बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए आने वाली हैं.
पिछले कुछ फिल्मों से अक्षय कुमार दर्शकों को उतना इंटरनेट नहीं कर पा रहे हैं, जितना वो अपनी फिल्मों से पहले करते थे. लेकिन 2025 में वो एक दो नहीं बल्कि 6 फिल्मों से अपने फैंस को सरप्राइज देने वाले हैं. इसमें कुछ बड़ी फ्रेंचाइजी की फिल्में भी हैं, जिसका बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इतना ही नहीं वह जल्द ही सिंघम अगेन में भी एक पुलिस वाले के रोल में नजर आने वाले हैं. तो चलिए देर किस बात की आइए आपको बताते हैं कि अक्षय कुमार 2025 में कौन सी फिल्मों से बड़ा कम बैक करने वाले हैं और क्या यह साल अक्षय कुमार के लिए एक ब्लॉकबस्टर ईयर होने वाला हैं?
साल 2025 में इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय कुमार
अक्षय कुमार साल 2025 की शुरुआत ही धमाकेदार करने वाले हैं, उनकी फिल्म स्काई फोर्स 24 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इसके बाद 14 मार्च 2025 को उनकी फिल्म शंकरा बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए आने वाली हैं. इतना ही नहीं जॉली एलएलबी और जॉली एलएलबी 2 की सक्सेस के बाद अक्षय कुमार जॉली एलएलबी 3 में नजर आने वाले हैं और यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी. इसके बाद 6 जून को अक्षय कुमार हाउसफुल का 5वां पार्ट लेकर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ कई और सुपरस्टार्स भी शामिल होंगे. इसके बाद वेलकम और वेलकम टू की ग्रैंड सक्सेस के बाद दिवाली वीकेंड पर वेलकम 3 अगले साल रिलीज होगी. वहीं, अक्षय कुमार की एक और फिल्म भूत बंगला दिसंबर 2025 में रिलीज होने की संभावना हैं.
ऐसा रहा अक्षय कुमार का फिल्मी करियर
बता दें कि अक्षय कुमार ने 1991 में फिल्म सौगंध के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने रोमांस से लेकर बड़े पर्दे पर दमदार एक्शन तक किया हैं, इसलिए उन्हें खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता हैं. उन्होंने अपने करियर में अब तक 2 ब्लॉकबस्टर, 13 सुपरहिट, 17 हिट, 6 सेमी हिट और 15 एवरेज फिल्मों के साथ 53 फिल्मों में काम किया हैं. जल्द ही वो रोहित शेट्टी की फ्रेंचाइजी सिंघम अगेन में नजर आने वाले हैं, जिसमें वह एक पुलिस वाले की भूमिका निभाएंगे. इसके बाद जनवरी में उनकी फिल्म स्काई फोर्स का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
NDTV India – Latest
More Stories
महाराष्ट्र चुनाव : सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस जीते, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण और बालासाहेब थोराट हारे
महाराष्ट्र में यह हैं सबसे कम अंतर से जीतने वाले उम्मीदवार, 162 वोट से जीते AIMIM प्रत्याशी
हेमंत सोरेन : 2024 की शुरुआत में पहुंचे थे जेल तो आखिर में मिली जबरदस्त चुनावी जीत