जहां एक ओर इस आपदा के भयानक मंजर ने लोगों की सांसें अटका दी, वहीं दूसरी ओर इस बर्बादी से देश की किस्मत ही बदल गईं, जानें कैसे?
सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले इस वीडियो में अचानक से एक पहाड़ भरभराकर कर ढहता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों की चीखें निकल गईं. होश उड़ाता यह वीडियो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) के कटंगा (Katanga) क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां एक ओर इस आपदा के भयानक मंजर ने लोगों की सांसें अटका दी, वहीं दूसरी ओर इस बर्बादी से देश की किस्मत ही बदल गईं, जानें कैसे?
देखते ही देखते ढह गया पूरा पहाड़
अल जजीरा के मुताबिक, डीआर कांगो के खनिज समृद्ध कटंगा क्षेत्र में अचानक से एक पहाड़ भरभराकर कर ढह गया. वायरल फुटेज में सैकड़ों लोग घटनास्थल पर नजर आ रहे हैं. पहाड़ के ढहते ही वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाते हुए छिपते और भागते नजर आते हैं. इस बीच कुछ लोगों ने इस भयानक मंजर को अपने कैमरे में कैद कर लिया. अब यही वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स एक से बढ़कर एक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
Massive quantities of copper unearthed after mountain collapse in Katanga pic.twitter.com/HlWQiCIBAK
— curious side of ? (@curioXities) November 17, 2024
कहा जा रहा है कि इस आपदा ने इस देश की किस्मत ही बदल कर रख दी. विशेषज्ञों के मुताबिक, पहाड़ के ढहने से यहां बड़े पैमाने पर तांबा बाहर निकल आया है, जिसे लूटने के लिए लोगों का जमावड़ा उमड़ पड़ा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोग अफ्रीका में गरीबी की समस्या पर सवाल उठा रहे हैं. वहीं कुछ लोग पश्चिमी देशों के दखलंदाजी को लेकर चिंता जता रहे हैं. वायरल वीडियो को देख चुके एक यूजर ने लिखा, यह अफ़्रीका का एक गरीब देश है, मैं समझ नहीं पा रहा कि यह कैसे हुआ?
भयानक मंजर देख लोगों की निकली चीखें
बता दें कि, तांबा कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के सबसे मूल्यवान प्राकृतिक संसाधनों में से एक है. देश में तांबे का विशाल भंडार है, जो मुख्य रूप से कटंगा क्षेत्र (अब हौट-कटंगा प्रांत) में स्थित है, जो मध्य अफ्रीकी कॉपरबेल्ट का हिस्सा है, जो दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे समृद्ध खनिज बेल्ट है. आपको जानकर हैरानी होगी कि डीआर कांगो दुनिया के कुछ सबसे बड़े उच्च श्रेणी के तांबे के भंडार का घर है. कटंगा का तांबा अपनी उच्च गुणवत्ता और अपेक्षाकृत कम उत्पादन लागत के लिए जाना जाता है, जो इसे वैश्विक बाजारों में अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बनाता है. इस क्षेत्र में कोबाल्ट, यूरेनियम, टिन और जस्ता जैसे अन्य मूल्यवान भंडार भी हैं.
ये भी देखें:- रील के चक्कर में बची बुजुर्ग की जान
NDTV India – Latest
More Stories
US का स्वर्ण काल शुरू, किसी वजह से जिंदा हूं : ट्रंप ने शपथ लेते ही ‘अमेरिका फर्स्ट’ की बात कही
डोनाल्ड ट्रंप को शपथ लेते ही दुनिया भर से मिलने लगे बंधाई संदेश, जानिए किसने क्या कहा
डोनाल्ड ट्रंप की प्राथमिकता अमेरिका प्रथम, सीमा को सुरक्षित करने के लिए उठाएंगे साहसिक कदम: व्हाइट हाउस