महाराष्ट्र में पावर शेयरिंग के लिए 6-1 का फॉर्मूला तय हुआ है. इसका मतलब ये है कि 6 विधायक पर एक मंत्रिपद मिलेगा. इस फॉर्मूले के तहत BJP अपने पास 20 से 22 मंत्री पद रखेगी. एकनाथ शिंदे गुट के पास 12 मंत्रालय होंगे. जबकि अजित पवार गुट को 9 से 10 मंत्री पद दिए जा सकते हैं. मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर अजित पवार गुट और शिंदे गुट में तकरार देखी गई थी.
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया. देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. बुधवार को BJP विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद CM के लिए उनके नाम का ऐलान हुआ. शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और NCP नेता अजित पवार ने फडणवीस का समर्थन किया. फिर तीनों राजभवन पहुंचे और राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया. गुरुवार (5 दिसंबर) को शाम 5:30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह है. महायुति में CM और दो डिप्टी CM का फॉर्मूला तय किया गया है. सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद तीनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान हल्के-फुल्के पल भी आए. एक बात पर शिंदे और अजित पवार एक-दूसरे की चुटकी भी लेते देखे गए.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिपोर्टर ने सवाल किया कि क्या अजित पवार और एकनाथ शिंदे भी गुरुवार को डिप्टी CM पद की शपथ लेंगे. इसपर शिंदे ने कहा, “अरे अभी तो फडणवीस ने बताया. मैंने बताया कि शाम तक रुको तब बताता हूं.” शिंदे बोल ही रहे थे कि अजित पवार ने बीच में कहा, “शिंदे का शाम तक पता चलेगा, मैं तो लेने वाला हूं…” इसपर शिंदे ने चुटकी लेते कहा, “दादा (अजित) को अनुभव है, शाम को भी लेने का (शपथ) और सुबह भी लेने का.” इसपर वहां जोर-जोर से ठहाके लगने लगे.
मंत्रालयों को लेकर शिंदे और अजित गुट में देखी गई थी तकरार
महाराष्ट्र में पावर शेयरिंग के लिए 6-1 का फॉर्मूला तय हुआ है. इसका मतलब ये है कि 6 विधायक पर एक मंत्रिपद मिलेगा. इस फॉर्मूले के तहत BJP अपने पास 20 से 22 मंत्री पद रखेगी. एकनाथ शिंदे गुट के पास 12 मंत्रालय होंगे. जबकि अजित पवार गुट को 9 से 10 मंत्री पद दिए जा सकते हैं. मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर अजित पवार गुट और शिंदे गुट में तकरार देखी गई थी. अजित पवार की NCP ने नई सरकार में शिंदे गुट के बराबर हिस्सेदारी की मांग की है. NCP नेता छगन भुजबल ने कहा भी है कि हमारा स्ट्राइक रेट बेहतर है. इसलिए मंत्रिपद भी उसी हिसाब से मिलने चाहिए. वहीं, शिंदे गुट ने अर्बन, फाइनेंस और होम मिनिस्ट्री मांगी है. जबकि NCP ने भी इन्हीं मंत्रालयों की मांग की है.
गृह मंत्रालय नहीं देगी BJP
शिंदे सरकार में डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस के पास ही गृह मंत्रालय था. वो इस मंत्रालय को छोड़ना नहीं चाहते हैं. शिंदे गुट का तर्क है कि अगर डिप्टी CM का पद हमें मिल रहा है, तो गृह मंत्रालय भी उन्हें ही मिलना चाहिए. लेकिन, सूत्रों के मुताबिक BJP गृह मंत्रालय कभी अपने हाथ से जाने नहीं देगी.
अमित शाह के घर पर हुई महायुति की मीटिंग, फडणवीस-शिंदे और अजित पवार के साथ CM के नाम पर चर्चा
कौन से मंत्रालय रखेगी BJP?
BJP गृह, राजस्व, उच्च शिक्षा, कानून, ऊर्जा, ग्रामीण विकास अपने पास रखना चाहती है. पार्टी ने शिवसेना शिंदे गुट को हेल्थ, शहरी विकास, सार्वजनिक कार्य, उद्योग ऑफर किया है. वहीं, NCP अजित गुट को वित्त, योजना, सहयोग, कृषि जैसे विभाग देने की पेशकश की है.
गुरुवार को कितने नेता ले सकते हैं शपथ?
कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को CM के साथ 2 डिप्टी CM शपथ लेंगे. इसके साथ ही BJP के 19, NCP के 7 और शिवसेना के 5 नेता शपथ ले सकते हैं. हालांकि, महायुति की तरफ से इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.
कौन-कौन नेता ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
-मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना से एकनाथ शिंदे, दीपक केसरकर, उदय सामंथा, शम्भुराज देसाई शपथ ले सकते हैं.
-BJP की तरफ से देवेंद्र फडणवीस (CM) की शपथ लेंगे. इसके साथ चन्द्रशेखर बावनकुले, चंद्रकांत पाटिल, पंकजा मुंडे, गिरीश महाजन, आशीष शेलार शपथ ले सकते हैं.
-NCP की तरफ से अजित पवार, धनंजय मुंडे, छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, दिलीप वाल्से पाटिल और अदिति तटकरे शपथ ले सकते हैं.
महाराष्ट्र में CM पर सस्पेंस बरकरार, डिप्टी सीएम पद लेने को तैयार नहीं एकनाथ शिंदे : सूत्र
कैसे रहा महाराष्ट्र का चुनाव?
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव हुए. 23 नवंबर को रिजल्ट आया. BJP+ यानी महायुति को 230 सीटों पर जीत हासिल हुई. अकेले BJP ने 132 सीटें जीतीं. शिवसेना (एकनाथ शिंदे) ने 57 और NCP (अजित पवार) ने 41 सीटें मिलीं. जबकि विपक्षी महाविकास अघाड़ी ने सिर्फ 46 सीटें जीती हैं. कांग्रेस के हाथ में 16 सीटें आईं. 10 सीटें शरद पवार गुट को मिलीं. उद्धव ठाकरे गुट के हिस्से में 20 सीटें आई हैं.
88% रहा BJP का स्ट्राइक रेट
इस चुनाव में BJP का स्ट्राइक रेट 88% रहा. वोट शेयर में भी इजाफा हुआ है. पार्टी का वोट शेयर 26.77% हो गया है. 2019 के चुनाव में उसका वोट शेयर 26.10% था. इस चुनाव में BJP को 27 सीटों का फायदा हुआ है. वहीं, कांग्रेस, उद्धव गुट और शरद गुट को अच्छा-खासा नुकसान पहुंचा है.
NDTV India – Latest
More Stories
सैफ के ‘बांग्लादेशी’ हमलावर मोहम्मद शहजाद पर 10 सवाल और मुंबई पुलिस के जवाब, जानिए हर एक बात
पंकज त्रिपाठी की शादी को हुए 21 साल पूरे, सालगिरह पर झुकाया पत्नी मृदुला के सामने सिर, वीडियो देख फैंस दे रहे रिएक्शन
मीरा कपूर ने टेस्टी वेजिटेरियन पारसी भोनू स्प्रेड का लुफ्त उठाया, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी