समूह की सभी सीमेंट कंपनियों के शेयरों ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के साथ शुरुआती कारोबार में 2.3 फ़ीसदी और 1.5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हासिल कर समूह को लाभ दिलाया. बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 में 0.58 फ़ीसदी की बढ़त की तुलना में सांघी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का शेयर भी ऊंचाई पर कारोबार कर रहा था.
अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के समूह के बाज़ार पूंजीकरण में गिरावट के अगले ही दिन समूह के शेयरों ने वापसी दर्ज की है, जब 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत से जुड़े मामले में समूह ने कोई भी गलत काम किया होने से साफ़ इंकार किया.
समूह की सभी सीमेंट कंपनियों के शेयरों ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के साथ शुरुआती कारोबार में 2.3 फ़ीसदी और 1.5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हासिल कर समूह को लाभ दिलाया. बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 में 0.58 फ़ीसदी की बढ़त की तुलना में सांघी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का शेयर भी ऊंचाई पर कारोबार कर रहा था.
समूह की मीडिया कंपनी NDTV लिमिटेड और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के काउंटर फ़ायदे-नुकसान के बीच झूलते दिखे, जबकि समूह ने स्टेकहोल्डरों को आश्वस्त किया कि वह अपने खिलाफ ‘निराधार’ आरोपों से निपटने के लिए सभी उपलब्ध कानूनी रास्ते अपनाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
पार्टनर से बार-बार होती है लड़ाई? Relationship Coach ने बताया हर झगड़े को खत्म कर देंगे ये 4 सवाल, फिर गहरा हो जाएगा प्यार
क्या वजन घटाने के लिए वाकई कारगर है 6,6,6 वॉकिंग रूल? जानें कैसे करता है काम
कूलर देगा एसी जैसी ठंडी हवा, बस पानी में डाल दें ये 2 चीजें, ये सीक्रेट है बेहद खास