समूह की सभी सीमेंट कंपनियों के शेयरों ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के साथ शुरुआती कारोबार में 2.3 फ़ीसदी और 1.5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हासिल कर समूह को लाभ दिलाया. बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 में 0.58 फ़ीसदी की बढ़त की तुलना में सांघी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का शेयर भी ऊंचाई पर कारोबार कर रहा था.
अरबपति कारोबारी गौतम अदाणी के समूह के बाज़ार पूंजीकरण में गिरावट के अगले ही दिन समूह के शेयरों ने वापसी दर्ज की है, जब 25 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत से जुड़े मामले में समूह ने कोई भी गलत काम किया होने से साफ़ इंकार किया.
समूह की सभी सीमेंट कंपनियों के शेयरों ने अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड के साथ शुरुआती कारोबार में 2.3 फ़ीसदी और 1.5 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हासिल कर समूह को लाभ दिलाया. बेंचमार्क NSE निफ्टी 50 में 0.58 फ़ीसदी की बढ़त की तुलना में सांघी इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड का शेयर भी ऊंचाई पर कारोबार कर रहा था.
समूह की मीडिया कंपनी NDTV लिमिटेड और अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के काउंटर फ़ायदे-नुकसान के बीच झूलते दिखे, जबकि समूह ने स्टेकहोल्डरों को आश्वस्त किया कि वह अपने खिलाफ ‘निराधार’ आरोपों से निपटने के लिए सभी उपलब्ध कानूनी रास्ते अपनाएगा.
NDTV India – Latest
More Stories
अब जनादेश की बारी… महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, उपचुनाव में कौन मारेगा बाजी? आज आएंगे नतीजे
स्कूल छात्रों और उद्योगों के बीच “मैच मेकर” बनें : वर्ल्ड बैंक की शिक्षा विशेषज्ञ शबनम सिन्हा
बाघिन पर ईंट-पत्थर लाठी-डंडों से भीड़ ने किया हमला, मादा शिकारी की फोड़ डाली आंख, वीडियो वायरल