April 1, 2025
अनुज, अतीक, मुख्तार, विकास... जानें योगी सरकार में किन किन बाहुबलियों का टूटा तिलिस्म

अनुज, अतीक, मुख्तार, विकास… जानें योगी सरकार में किन-किन बाहुबलियों का टूटा तिलिस्म​

सीएम योगी ने माफियाओं को मिट्टी में मिला देने की कसम खाई है. UP में एक-एक कर माफिया मिट्टी में मिल भी रहे हैं. अनुज कनौजिया से लेकर विकास दुबे तक, जानिए अब तक कितने गैंगस्टर्स का सफाया हो चुका है.

सीएम योगी ने माफियाओं को मिट्टी में मिला देने की कसम खाई है. UP में एक-एक कर माफिया मिट्टी में मिल भी रहे हैं. अनुज कनौजिया से लेकर विकास दुबे तक, जानिए अब तक कितने गैंगस्टर्स का सफाया हो चुका है.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार माफियाओं और गैंगस्टरों (UP Encounnter) पर लगातार नकेल कसने में जुटी है. सीएम योगी ने यूपी की सत्ता पर काबिज होते ही गुंडाराज को जड़ से उखाड़ फेंकने की कसम खाई थी. उन्होंने कहा था कि माफियाओं को मिट्टी में मिला दूंगा…अब एक-एक कर माफियाओं और गैंगस्टरों की कमर टूटती जा रही है. पुलिस ने शनिवार को ढाई लाख के एक इनामी शूटर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया. यूपी एसटीएफ ने झारखंड पुलिस के साथ मिलकर जमशेदपुर में एक एनकाउंटर में मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कनौजिया (Anuj Kannaujia Encounter) को मार गिराया. वह एक बड़ा अपराधी था और उसके ऊपर कई मामले दर्ज थे.

ये भी पढ़ें-मुख्तार गैंग का शूटर अनुज कनौजिया एनकाउंटर में ढेर, 2.5 लाख का था इनाम

अनुज कोई पहला अपराधी नहीं है, जो मारा गया है. उससे पहले कई नामी अपराधियों को यूपी पुलिस ढेर कर चुकी है. हालांकि मुख्तार अंसारी और अतीक, अशरफ को पुलिस ने नहीं मारा था. लेकिन इनका सफाया जरूर हो गया. योगी राज में अब तक किन गैंगस्टरों का हुआ सफाया, डिटेल में जानिए.

Latest and Breaking News on NDTV

मुस्तफा कग्गा गैंग का अरशद एनकाउंटर

यूपी एसटीएफ ने जनवरी 2025 में शामली में मुस्तफा कग्गा गैंग के 4 बदमाशों को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. इनमें 1 लाख का इनामी अरशद भी शामिल था. अरशद का आतंक पश्चिमी यूपी के साथ ही हरियणा, पंजाब और दिल्ली में भी था. उसके खिलाफ लूट, ह्त्या और डकैती के 17 मामले दर्ज थे. वह मुस्तफा कग्गा और मुकील काला गैंग की बारडोर संभाल रहा था. एसटीएफ ने उसे एनकाउंटर में मार गिराया था.

माफिया मुख्तार अंसारी

एक वक्त था, जब माफिया मुख्तार अंसारी के नाम से यूपी के लोग थर-थर कांपते थे. इस बाहुबली से लोग परेशान थे. योगी सरकार ने उस पर ऐसा शिकंजा कसा कि उसका रसूख भी काम नहीं आया. पंजाब जेल से साल 2021 में उसे यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. 28 मार्च 2024 को जेल में ही उसकी तबीयत खराब हुई. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. लेकिन उसका परिवार शुरुआत से जेल प्रशासन पर खाने में जहर देने और इलाज न करवाने समेत गंभीर आरोप लगाता रहा है.

Latest and Breaking News on NDTV

असद और गुलाम अहमद एनकाउंटर

पूर्व सांसद और गैंगस्टर अतीक अहमद का बेटा असद और शूटर गुलाम उमेश पाल हत्याकांड में 5 लाख के ईनामी थे. 13 अप्रैल 2023 को यूपी एसटीएफ ने झांसी में असद और मोहम्मद गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. दोनों ही बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले के प्रमुख गवाह रहे उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की प्रयागराज में ताबड़तोड़ गोलियां चला कर हत्या करने के मामले में वांछित थे.

Latest and Breaking News on NDTV

अतीक अहमद हत्याकांड

यूपी में अतीक अहमद बड़ा नाम था. पूर्व सांसद रहे माफिया अतीक अहमद के नाम से प्रयागराज ही नहीं दूसरी जगहों के लोग भी थर-थर कांपते थे. उस पर 100 से ज्यादा केस दर्ज थे. 15 अप्रैल 2023 को प्रयागराज के कॉल्विन अस्पताल के बाहर अतीक और उसके भाई अशरफ की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के समय दोनों को मोडिकल के लिए ले जाया जा रहा था.

Latest and Breaking News on NDTV

विकास दुबे एनकाउंटर

यूपी के विकास दुबे एनकाउंट को शायद ही कोई भूल पाया हो. कानपुर के बिकरू गांव के रहने वाले विकास दुबे को यूपी एसटीएफ ने 10 जुलाई 2020 को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था. गैंगस्टर को उज्जैन से यूपी लाया जा रहा था, तभी रास्ते में उसकी गाड़ी पलट गई थी. जिसके बाद विकास ने भागने की कोशिश की. पुलिस और एसटीएफ ने उस पर गोलियां चला दीं. तीन गोलियां उसके सीने पर जा लगीं, कुख्यात गैंगस्टर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.