अजय देवगन पहले भी ये जिम्मेदारी निभा चुके हैं लेकिन तब भी वो इतने सक्सेफुल नहीं रहे थे. अब देखना होगा कि अक्षय के साथ वो क्या कमाल कर पाते हैं.
अपनी फिल्म सिंघम अगेन की सक्सेस के बाद एक्टर अजय देवगन और अक्षय कुमार एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं. हालांकि इस बार अजय ने एयरलिफ्ट एक्टर की फिल्म के लिए डायरेक्टर की कुर्सी संभाली है. हाल ही में एक इवेंट में अजय देवगन ने यह खबर शेयर की. हिंदुस्तान टाइम्स के एक इवेंट में बोलते हुए अजय देवगन ने अक्षय कुमार के साथ अपने अगले कोलैब के बारे में अपडेट दी. उन्होंने कहा, “यह कुछ ऐसा है जिसकी अनाउंसमेंट हम बाद में करने वाले थे लेकिन मुझे लगता है कि यह एक बेहतरीन प्लैटफॉर्म है. हम पहले से ही साथ मिलकर कुछ ऐसा काम कर रहे हैं जिसमें मैं फिल्म को डायरेक्ट कर रहा हूं और वह फिल्म में हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म के बारे में कोई और जानकारी देना अभी जल्दबाजी होगी.
अजय देवगन और अक्षय कुमार की फिल्म सिंघम अगेन फिलहाल सिनेमाघरों में बढ़िया चल रही है. उनके अलावा, फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार शामिल हैं.
इस जोड़ी ने पहले भी कई फिल्मों में साथ काम किया है. इनमें खाकी, सूर्यवंशी और सुहाग शामिल हैं. यह आने वाली फिल्म देवगन के डायरेक्शन में पहली फिल्म होगी जो उनकी पिछली फिल्मों जैसे भोला, रनवे 34, शिवाय और यू मी और हम के बाद आएगी. इससे पहले की फिल्मों की बात करें तो अजय देवगन की केवल भोला ही बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल रही है. इसके अलावा बाकी तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठंडी ही रहीं.
NDTV India – Latest
More Stories
बेटा मुझे निकाल दिया था…भूल भुलैया के पार्ट 2 और 3 में नजर नहीं आने पर अक्षय कुमार का ये आया जवाब
क्या गर्भनिरोधक गोलियां खाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है? डॉक्टर से जानें क्या है सच
अब नितेश राणे, सैफ की फिटनेस पर ये कैसे सवाल? आखिर डॉक्टर क्या बता रहे