बॉलीवुड के बहुत से सितारे दुबई का गोल्डन वीसा ले चुके हैं . इवेंट के दौरान जब कार्तिक से उनके पहले घर के बारे में पूंछा गया तो कार्तिक ने कहा जब में मुंबई में संघर्ष कर रहा था तो जिस घर में मैं 5- 6 लोगों के साथ किराए पर रहता था, सबसे पहला घर मैंने वही ख़रीदा.
मुंबई में कार्तिक ने एक इवेंट के दौरान दुबई की एक प्रॉपर्टी कंपनी से डील साइन की और कंपनी के ब्रांड एम्बेसडर बन गए. बाक़ी बॉलीवुड सितारों की तरह इशारों इशारों में इस कंपनी के मालिक ने कार्तिक के गोल्डन वीसा की बात कर डाली. यानी कार्तिक का भी घर दुबई में हो सकता है.
आपको बता दें की बॉलीवुड के बहुत से सितारे दुबई का गोल्डन वीसा ले चुके हैं . इवेंट के दौरान जब कार्तिक से उनके पहले घर के बारे में पूंछा गया तो कार्तिक ने कहा “ जब में मुंबई में संघर्ष कर रहा था तो जिस घर में मैं 5- 6 लोगों के साथ किराए पर रहता था, सबसे पहला घर मैंने वही ख़रीदा. मैंने अपने माता पिता को बताया की मैं वही घर ख़रीद रहा हूं तो मेरी मम्मी भावुक हों गईं. हाल ही मैं कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 जैसी हिट फ़िल्म दी है. 2025 में दर्शकों को उनकी पति -पत्नी और वो 2 और संदीप मोदी जैसी फ़िल्में देखने को मिलेंगी.
NDTV India – Latest
More Stories
संभल हिंसा मामले में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क बयान दर्ज कराने पहुंचे, बोले- न्यायालय पर भरोसा
लखनऊ में रामजी लाल सुमन के खिलाफ करणी सेना का प्रदर्शन, मौके पर भारी पुलिस बल तैनाती, जानें पूरा मामला
Heart Health: ये 6 उपाय अपना लिए तो बच सकते हैं हार्ट अटैक से, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट