सैफ अली खान पर 16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया था. बताया गया कि हमलावर ने एक्टर के छोटे बेटे तैमूर अली खान खान को निशाना बनाया था.
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को देर रात घर में घुसे हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया था. बताया गया कि हमलावर ने एक्टर के छोटे बेटे तैमूर अली खान खान को निशाना बनाया था. लेकिन सैफ अली खान के कारण वह बच गए. लेकिन इस हादसे ने बॉलीवुड सेलेब्स को सख्त कदम उठाने पर मजबूर कर दिया है. हाल ही में आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर बेटी राहा कपूर की सभी तस्वीरों को हटा दिया था. लेकिन अब अपने बर्थडे से पहले मीडिया से हुई बातचीत में एक्ट्रेस और उनके पति रणबीर कपूर ने बेटी की तस्वीरें ना खींचने के लिए अनुरोध किया.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने मीडिया को बुलाया और एक्ट्रेस के प्री बर्थडे सेलिब्रेशन में उन्होंने राहा की तस्वीरें न खींचने का अनुरोध किया और अगर किसी ने परिवार से कोई तस्वीर पोस्ट की है तो कृपया उसे पोस्ट न करने के लिए कहा. आलिया भट्ट ने कहा, सैफ की घटना के बाद मैं अपनी बेटी को लेकर डरी हुई और असुरक्षित भी महसूस कर रही हूं, अब हम अपने नए घर में शिफ्ट होने वाले हैं इसलिए आपसे अनुरोध है कि घर के सामने खड़े होकर तस्वीरें न खींचें. जब राहा एक निश्चित उम्र तक बड़ी हो जाएगी तब हम तय करेंगे कि उसे क्लिक करना है या नहीं. साथ ही मैं नहीं चाहती कि उसकी फोटो आए या लोग उस पर कमेंट करें और शारीरिक रूप से उसे प्रभावित करें.
जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अभिनेता सैफ अली खान ने घटना को लेकर बताया कि वह और उनकी पत्नी करीना कपूर खान सद्गुरु शरण बिल्डिंग की 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे और उन्होंने अपने छोटे बेटे जहांगीर (जेह) और नैनी एलियामा फिलिप (घरेलू सहायिका) की चीख सुनी और वह जागे. इसके बाद वह करीना के साथ उसके कमरे में पहुंचे, जहां उन्होंने हमलावर को देखा. नैनी डरी हुई थी और चिल्ला रही थी, जबकि जेह रो रहा था. नैनी ने बताया कि हमलावर ने एक करोड़ रुपये की मांग की थी. एक्टर ने आरोपी को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने खान की पीठ, गर्दन और हाथों पर चाकू से कई वार किए. हमले में घायल अभिनेता ने हमलावर को कमरे के अंदर धक्का दे दिया, जबकि नैनी जेह के साथ भाग गई और उसे कमरे में बंद कर दिया.
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर में नजर आने वाली हैं, जिसमें विक्की कौशल भी लीड रोल में नजर आएंगे.
NDTV India – Latest
More Stories
रान्या राव सोना तस्करी मामले में ED का बड़ा एक्शन, कर्नाटक में कई जगहों की छापेमारी
World Top Universities: ये हैं दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटीज, MIT 13वें साल भी नंबर- 1
केंद्र संग भाषा विवाद के बीच तमिलनाडु ने बजट से हटाया ‘₹’ का सिंबल, ‘ரூ’ से किया रिप्लेस