April 4, 2025

अब रेल यात्रियों के खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन का जल्द पता चलेगा, जानिए कैसे ​

RPF ने जनवरी 2024 और फरवरी 2025 के बीच ₹84.03 करोड़ मूल्य की खो गई या छोड़ दी गई वस्तुओं को रिकवर किया है. RPF इस पहल को देश के सभी रेलवे जोन में लागू करेगा.

RPF ने जनवरी 2024 और फरवरी 2025 के बीच ₹84.03 करोड़ मूल्य की खो गई या छोड़ दी गई वस्तुओं को रिकवर किया है. RPF इस पहल को देश के सभी रेलवे जोन में लागू करेगा.

ट्रेन से यात्रा करने के दौरान अब मोबाइल चोरी होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसके लिए दूरसंचार विभाग (DoT) ने RPF के साथ हाथ मिलाया है. मोबाइल फोन का पता लगाने और उन्हें वापस पाने के लिए दूरसंचार विभाग और RPF अब मिलकर काम करेंगे.

अब रेल यात्रियों के खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन का जल्द पता चलेगा. अब यात्री केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर यानी CEIR पोर्टल के जरिये अपना फोन ब्लॉक कर पाएंगे. CEIR से खोए या चोरी हुए मोबाइल फोन को ब्लॉक, ट्रैक और प्रबंधित करके उन्हें रिकवर करने में मदद मिलेगी.

इस प्लेटफॉर्म का लाभ उठाकर RPF अब खोए या गुम हुए मोबाइल फोन को उनके IMEI नंबर को ब्लॉक करके अनुपयोगी बना सकता है. इस पहल से खोए हुए फोन की तेजी से रिकवरी को भी सुविधाजनक बनाया जा सकेगा.

RPF ने जनवरी 2024 और फरवरी 2025 के बीच ₹84.03 करोड़ मूल्य की खो गई या छोड़ दी गई वस्तुओं को रिकवर किया है. RPF इस पहल को देश के सभी रेलवे जोन में लागू करेगा.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.