January 21, 2025
अब शाहरुख खान के बेटे के मसीहा बनेंगे सलमान खान ! भाईजान ने उठा लिया ये बड़ा कदम

अब शाहरुख खान के बेटे के मसीहा बनेंगे सलमान खान ! भाईजान ने उठा लिया ये बड़ा कदम​

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेबसीरीज स्टारडम में अब एक नए स्टार की एंट्री हुई है और इस एंट्री के बाद तो एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर है.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की वेबसीरीज स्टारडम में अब एक नए स्टार की एंट्री हुई है और इस एंट्री के बाद तो एक्साइटमेंट नेक्स्ट लेवल पर है.

वेब सीरीज ‘स्टारडम’ से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे आर्यन खान के इस प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी अपडेट आई है. पिछले कुछ समय से खबरें थीं कि शाहरुख खान इस वेब सीरीज में कैमियो करेंगे लेकिन जो नई अपडेट आई है उसने इस वेब सीरीज को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. खबर है कि सलमान खान इस वेब सीरीज में भी कैमियो करने वाले हैं. सलमान खान ‘स्टारडम’ के एक एपिसोड में नजर आने वाले हैं और उन्होंने इसकी शूटिंग भी पूरी कर ली है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और सलमान शायद ही शो में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. सोर्सेज की मानें तो, “आर्यन ने अपनी सीरीज के एक एपिसोड में सलमान खान को शामिल किया है. एक्टर ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. हालांकि दोनों सुपरस्टार्स इस शो में स्क्रीन स्पेस शेयर नहीं करेंगे लेकिन उनके फैन्स के लिए यह देखना जाहिर तौर पर रोमांचक होगा कि उनके पसंदीदा सितारे अपने दोस्त शाहरुख के बेटे के पहले प्रोजेक्ट को सपोर्ट कर रहे हैं.”

इसके अलावा, इस बात पर चर्चा करते हुए कि सलमान शाहरुख के लिए फैमिली की तरह कैसे हैं सोर्स ने खुलासा किया कि आर्यन की रिक्वेस्ट को हां कहने में सलमान ने कोई टाइम नहीं लिया. सोर्स ने कहा, “जब सलमान को ‘स्टारडम’ में कैमियो ऑफर किया गया तो यह उनके लिए कोई मुश्किल काम नहीं था. सलमान, शाहरुख और उनके परिवार के साथ बहुत अच्छा रिश्ता रखते हैं. इसलिए उन्हें आर्यन को हां कहने में कोई टाइम नहीं लिया.”

सलमान खान के आने वाले प्रोजेक्ट

सलमान ‘सिकंदर’ में लीड रोल में नजर आएंगे. यह फिल्म सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की पिछली सफल फिल्मों ‘किक’, ‘जुड़वा’ और ‘मुझसे शादी करोगी’ के बाद फिर से एक कोलैब है. ए.आर. मुरुगादॉस के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म अगली ईद पर रिलीज होने वाली है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.