March 28, 2025
अमिताभ के करियर की वो फिल्म जिसने कमाई के तोड़े रिकॉर्ड, 50 दिन तक चली थिएटर्स में, शाहरुख सलमान भी नहीं कर पाएंगे ये काम

अमिताभ के करियर की वो फिल्म जिसने कमाई के तोड़े रिकॉर्ड, 50 दिन तक चली थिएटर्स में, शाहरुख-सलमान भी नहीं कर पाएंगे ये काम​

अमिताभ बच्चन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जिसने 50 दिन में कमाए थे 1000 करो़ड़, उसका नाम जानते हैं क्या. नहीं तो यहां पढ़ें.

अमिताभ बच्चन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म जिसने 50 दिन में कमाए थे 1000 करो़ड़, उसका नाम जानते हैं क्या. नहीं तो यहां पढ़ें.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने एक्टिंग और दमदार स्टाइल से दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है. उनकी फिल्में न केवल मनोरंजन का साधन रही हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी हैं. 82 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन ने वो कर दिखाया है जिसकी कल्पना शाहरुख खान, सलमान खान या आमिर खान को लेकर भी नहीं की जा सकती. हम बात करेंगे उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म कल्कि 2898 एडी की, जिसने 2024 में दुनिया भर में तहलका मचा दिया था. यह फिल्म उनकी अब तक की सबसे बड़ी कमाई वाली मूवी बन चुकी है.

कल्कि 2898 एडी साइंस-फिक्शन फिल्म है, जिसका निर्देशन नाग अश्विन ने किया. इसमें अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा का किरदार निभाया था, जो फिल्म की कहानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. फिल्म में प्रभास, दीपिका पादुकोण और कमल हासन जैसे सितारे भी हैं. फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं और भविष्य की तकनीक का अनोखा मिश्रण पेश करती है. रिलीज के बाद इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. आईएमडीबी के मुताबिक, 550 करोड़ रुपये की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 1052 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

अमिताभ बच्चन की यह फिल्म उनके शानदार करियर में मील का पत्थर साबित हुई. 82 साल की उम्र में भी उनकी लोकप्रियता और मेहनत का जादू बरकरार है. इस फिल्म की कमाई का एक बड़ा हिस्सा इसके शानदार विजुअल्स, कहानी और बड़े सितारों की मौजूदगी को जाता है. अमिताभ बच्चन ही नहीं बल्कि प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण के फैंस अब इसके कल्कि 2 का इंतजार कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग मई 2025 में शुरू होने की खबर है.

NDTV India – Latest

Copyright © asianownews.com | Newsever by AF themes.